16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Radiography Day 2024 : रेडियोग्राफी टेक्नीशियन के रूप में बनाएं करियर

हर साल 8 नवंबर को पूरे विश्व में वर्ल्ड रेडियोग्राफी डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य मेडिकल क्षेत्र में रेडियोलॉजी की आवश्यकता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रेडियोलॉजिस्ट्स और रेडियोलॉजी टेक्नीशियनों की भूमिका को सम्मानित करना है. आप अगर बायोलॉजी के छात्र हैं, तो रेडियोलॉजी टेक्नीशियन के रूप में बेहतरीन करियर बना सकते हैं. 

World Radiography Day 2024 : रेडियोलॉजी टेक्नीशियन एक मेडिकल स्पेशलिस्ट होते हैं, जो मानव शरीर की अंदरूनी बीमारियों का पता लगाने के लिए मेडिकल इमेजिंग का उपयोग करते हैं. ऐसी कई बीमारियां है, जिनका लक्षणों से पता लगाना संभव नहीं होता. शरीर के आंतरिक भागों के रोगों एवं बीमारियों का पता लगाने के लिए रेडियोग्राफी का उपयोग किया जाता है, जिसमें एक्स-रे, फ्लोरोस्कोपी, अल्ट्रासाउंड (सोनोग्राफी), सीटी स्कैन (कंप्यूटर टोमोग्राफी), एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग), एंजियोग्राफी, पीईटी (पॉजिट्रॉन इमिशन टोमोग्राफी) आदि शामिल हैं. रेडियोलॉजी टेक्नीशियन ऐसी बीमारियों की गंभीरता को जानने एवं डॉक्टरों को मरीज का उपचार करने के लिए सटीक डेटा प्रदान करने में मदद करते हैं.

आप बन सकते हैं रेडियोलॉजी टेक्नीशियन 

मान्यताप्राप्त बोर्ड से बायोलॉजी विषय के साथ बारहवीं पास करने वाला कोई भी छात्र रेडियोलॉजी टेक्नीशियन बनने की दिशा में आगे बढ़ सकता है. बारहवीं के बाद रेडियोलॉजी या मेडिकल लैब पैथोलॉजी में बीएससी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आप रेडियोथेरेपी में एमएससी और पीएचडी भी कर सकते हैं.  

इसे भी पढ़ें : Weight loss : एक महीने में घटाएं 10 किलो वजन! नुकसानदेह साबित हो सकते हैं इस तरह के दावे, जानें कैसे

प्रमुख जिम्मेदारियां

रेडियोलॉजी टेक्नीशियन एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई तकनीकों के जानकार होते हैं, जो मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री काे मूल्यांकित करते हैं. टेस्ट के परिणामों की व्याख्या करते हैं. सरकारी नियमों का पालन करते हुए रेडिएशन सेफ्टी उपायों और प्रोटेक्शन डिवाइस का उपयोग कर मरीज एवं स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. एक्स-रे, अल्ट्रासाउंट या एमआरआई की रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्राप्त डेटा को सिस्टम में अपलोड करते हैं और रिकॉर्ड तैयार करते हैं. 

करियर राहें हैं यहां 

भारत में रेडियोलॉजी में रुचि रखने वालों छात्रों के लिए करियर संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. रेडियोलॉजी में स्नातक करनेवाले युवाओं के लिए रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, क्लीनिक एवं नर्सिंग होम्स में जॉब के मौके उपलब्ध हैं. रेडियोलॉजी में डिग्री या डिप्लोमा करने के बाद आपको मैमोग्राफर, मैमोग्राफी टेक्नोलॉजिस्ट, रेडियोग्राफर, रेडियोलॉजी टेक्नीशियन (आरटी), स्टाफ टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, कंप्यूटेड टोमोग्राफी टेक्नीशियन आदि पदों पर काम करने का मौका मिलता है.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें