25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World’s Largest College: विश्व का सबसे बड़ा कॉलेज, 27000 एकड़ में फैला है, जानिए कहां स्थित है?

IGNOU, Largest University in the World: दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी कौन सी है? अक्‍सर गूगल पर लोग इस सवाल का जवाब ढूंढते हैं. इग्‍नू को दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी का दर्जा यहां एनरोल स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर दिया गया है. यहां से लगभग 40 लाख से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं.

World’s Largest College: विश्व का सबसे बड़ा कॉलेज कौन सा है? इस बारे मे बहुत कम लोग ही जानत होंगे. आज हम इस बारे में जानेंगे कि ये कॉलेज कहां स्थित है? विश्व का सबसे बड़ा जिसका कैंपस दुनिया में सबसे बड़ा माना गया है 27000 एकड़ में फैला हुआ है. यह कैपस कितना बड़ा है, इसका अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि कैंपस के अंदर ही खेत, जंगल और पहाड़ मौजूद है.

40 लाख से अधिक छात्र IGNOU से करते हैं शिक्षा ग्रहण

छात्रों की संख्या के लिहाज से देखा जाए तो दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय भारत में है. जिसका नाम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, IGNOU है. यहां पर 40 लाख से भी अधिक स्टूडेंट यहां शिक्षा ग्रहण करते हैं.

क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा कॉलेज USA

क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा कॉलेज USA में हैं. यह कॉलेज है बेरी कॉलेज, जो कि यूएसए के जॉर्जिया राज्य के रोम शहर में है. यह एक प्राइवेट कॉलेज है जो काफी काफी पुराना भी माना जाता है. बताएं आपको कि सन 1902 में इसकी स्थापना की गई थी. शैक्षणिक संस्थानों में इसका कैंपस दुनिया में सबसे बड़ा माना गया है. कॉलेज के वेबसाइट में बताया गया है कि इसके कैंपस का कुल क्षेत्रफल 27,000 एकड़ से भी ज्यादा है. हालांकि यहां पर छात्रों की संख्या करीब 2000 ही है. यानी क्षेत्रफल और छात्रों की संख्या के अनुपात देखा जाए तो प्रति छात्र 14 एकड़ एरिया है.

Undefined
World's largest college: विश्व का सबसे बड़ा कॉलेज, 27000 एकड़ में फैला है, जानिए कहां स्थित है? 2

1902 में हुई थी इसकी स्थापना

इस कॉलेज में कई क्षेत्र के विषयों की पढ़ाई होती है. आर्ट, म्यूज़िक, साइंस से लेकर लॉ, मेडिसिन और बिजनेस के भी कोर्स की पढ़ाई होती हैं. साथ ही अमेरिका के सबसे खूबसूरत कॉलेज कैंपस की लिस्ट में भी इस कॉलेज का नाम आता है. 1902 में इसकी स्थापना बॉयस इंडस्ट्रियल स्कूल के तौर पर की गई. तब केवल 83 एकड़ की जमीन पर यह कॉलेज शुरू हुआ था. बाद में इसमें गर्ल्स स्कूल भी जोड़ा गया और बढ़ते-बढ़ते आज इसका कैंपस 27,000 एकड़ में फैल गया है.

बेरी कॉलेज की फीस

बेरी कॉलेज एक निजी संस्थान है जिसकी स्थापना 1902 में हुई थी. इसमें कुल स्नातक नामांकन 2,172 (2021) है, और परिसर का आकार 27,000 एकड़ है. यह एक सेमेस्टर-आधारित शैक्षणिक कैलेंडर का उपयोग करता है. सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों के 2022-2023 संस्करण में बेरी कॉलेज की रैंकिंग क्षेत्रीय विश्वविद्यालय दक्षिण, #3 है. इसकी ट्यूशन और फीस $39,376 है.

भारत का इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

भारत का इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) दुनिया का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानि IGNOU को दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी का दर्जा यहां एनरोल स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर दिया गया है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना अधिनियम1985 पारित करने के बाद, साल 1985 में ही ₹20 मिलियन के बजट के साथ की गई थी.

दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, जिसे IGNOU के नाम से जाना जाता है, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली, भारत में स्थित एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सटी है. IGNOU को भारत की मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है. छात्रों के कुल सक्रिय नामांकन के साथ, यह दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है.

दुनिया की बड़ी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में कुल 84 यूनिवर्सिटी

यहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या www.umultirank.org ने 3.5 million तथा इग्नू के विकिपिडिया पेज पर 4 मिलियन से ज्यादा तथा List of largest universities and university networks by enrollment के विकिपिडिया पेज पर 71 लाख 40,000 से ज्यादा बताई गई है. दुनिया की बड़ी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में कुल 84 यूनिवर्सिटी हैं, इसमें IGNOU के अलावा कई और भारतीय विश्वविद्यालय भी हैं.

226 सब्जेक्ट्स और 21 फैकल्टी प्रदान करता

इस यूनिवर्सिटी की स्थापना भारत के हर हिस्से में उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के इरादे से की गई थी. यह 226 सब्जेक्ट्स और 21 फैकल्टी प्रदान करता है. विभिन्न देशों में कई संस्थानों और 15 फील्ड ऑफिस के साथ, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय खुद के लिए अंतरराष्ट्रीय स्थान की गारंटी देता है.

15 देशों में 21 ओवरसीज सेंटर्स

IGNOU के 21 स्कूल हैं. 56 रीजनल सेंटर्स और 184 स्टडी सेंटर्स हैं. 15 देशों में 21 ओवरसीज सेंटर्स हैं. इग्नू के विकिपिडिया पेज पर दिए आंकड़ों में बताया है कि भारत में हायर स्टडी के लिए में enrolled सभी छात्रों में से लगभग 20% इग्नू में नामांकित हैं.

Also Read: How to Clear UPSC Exam: जानिए किन 10 तरीकों से आप पास कर सकते हैं यूपीएससी परीक्षा Also Read: How to Join RAW? कैसे बनें रॉ एजेंट? किन परीक्षाओं को करना होगा पास, जानें भर्ती होने के लिए क्या है प्रॉसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें