XAT Admit Card 2025: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2025 की परीक्षा के लिए आज एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जारी किया जाएगा. ऐसे में जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया और इस परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स.
कैसे डाउनलोड करें XAT 2025 का एडमिट कार्ड ?
- सबसे पहले xatonline.in पर जाएं.
- होमपेज पर आपको सबसे ऊपर XAT Admit Card 2025 का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- अपने डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर के रख लें.
कैसा होता है XAT परीक्षा का पैटर्न ?
XAT 2025 परीक्षा दो भागों में विभाजित है:
भाग I: परीक्षा खंड और प्रश्न
- वर्बल एबिलिटी और लॉजिकल रीजनिंग (VA & LR): 26 प्रश्न
- डिसीजन मेकिंग (DM): 21 प्रश्न
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और डेटा इंटरप्रिटेशन (QA & DI): 28 प्रश्न
भाग II: सामान्य ज्ञान (GK): 20 प्रश्न
- सामान्य ज्ञान खंड का स्कोर केवल XLRI जमशेदपुर द्वारा अंतिम चयन प्रक्रिया में उपयोग किया जाएगा.
- एनालिटिकल एस्से राइटिंग (AEW): यह परीक्षा ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू (GD/PI) राउंड के दौरान आयोजित की जाएगी.
XAT 2025 को लेकर मुख्य अपडेट
- एनालिटिकल एस्से राइटिंग (AEW) का GD और PI के साथ एकीकरण:
अब AEW परीक्षा का हिस्सा नहीं होगा, बल्कि इसे ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) चरणों के दौरान आयोजित किया जाएगा. - सामान्य ज्ञान खंड में बदलाव:
सामान्य ज्ञान खंड में अब 25 के बजाय 20 प्रश्न होंगे. इसमें 12 प्रश्न करंट अफेयर्स से और 8 प्रश्न स्टैटिक GK से होंगे, जिससे वर्तमान घटनाओं और बुनियादी ज्ञान का संतुलन बना रहेगा.