Yantra India recruitment 2024 : यंत्र इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस के 3883 पदों पर करें आवेदन

दसवीं पास एवं आईटीआई की योग्यता रखनेवाले युवाओं को यंत्र इंडिया लिमिटेड अप्रेंटिस करने का मौका दे रही है. जानें इस बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | October 30, 2024 5:28 PM

Yantra India recruitment 2024 : यंत्र इंडिया लिमिटेड ने भारतीय युवाओं से ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 3883 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के तहत आईटीआई के 2498 और नॉन-आईटीआई के 1385 पदों को भरा जायेगा. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति इंडियन ऑर्डिनेंस और ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्रियों में की जायेगी. 

आप कर सकते हैं आवेदन

मान्यताप्राप्त बोर्ड से माध्यमिक (दसवीं या समकक्ष) उत्तीर्ण उम्मीदवार नॉन-आईटीआई पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. वहीं आईटीआई पदों के लिए दसवीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की योग्यता मांगी गयी है. शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आयु सीमा : आवेदन की न्यूनतम आयु ट्रेड के अनुसार 14 एवं 18 वर्ष तय है. आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी अभ्यर्थी अधिकतम आयु सीमा में मिलनेवाली छूट का विवरण जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें. 

इसे भी पढ़ें : Scholarship : मेधावी छात्राओं के लिए है कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2024-25

स्टाइपेंड  

नॉन-आईटीआई पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 6000 रुपये प्रतिमाह और एक्स आईटीआई (आईटीआई पास) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा.

चयन प्रक्रिया

अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप जारी की गयी अधिसूचना देखें.

आवेदन शुल्क

सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये एवं जीएसटी का भुगतान करना है, वहीं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ महिला एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को केवल 100 रुपये व जीएसटी जमा करना है.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार कंपनी की वेबसाइट  https://recruit-gov.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  
अंतिम तिथि : 21 नवंबर, 2024.
विवरण देखें : https://recruit-gov.com/Yantra2024/files/Long_Advertisement.pdf

Next Article

Exit mobile version