12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahi Gill join BJP: दबंग में सलमान खान के साथ काम कर चुकी माही गिल पंजाब चुनाव से पहले भाजपा में शामिल

Mahi Gill join BJP: दबंग में सलमान के साथ काम कर चुकी माही गिल पंजाब चुनाव से पहले भाजपा में शामिल. दो महीने पहले तक वह कांग्रेस उम्मीदवार हरमोहिंदर सिंह लक्की के लिए प्रचार कर रहीं थीं.

Mahie Gill join BJP: पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Vidhan Sabha Chunav 2022) से ऐन पहले बॉलीवुड की अभिनेत्री माही गिल (Mahi Gill) और पंजाबी एक्टर-सिंगर हॉबी धालीवाल (Hobby Dhaliwal) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये हैं. जिस वक्त माही गिल और हॉबी धालीवाल ने चंडीगढ़ में भाजपा की सदस्यता ली, मंच पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar) भी मौजूद थे.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिलायी माही को सदस्यता

केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत और दुष्यंत ने सोमवार को चंडीगढ़ में माही गिल एवं हॉबी धालीवाल को पार्टी की सदस्यता दिलायी. ‘देव डी’ और ‘गुलाल’ जैसी सी फिल्मों में काम करने वाली माही गिल अब राजनीति में किस्मत आजमाने चली हैं. इसके लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चुना है.

जाट सिख परिवार से हैं माही गिल

कलाकारों का फिल्म में आना कोई नयी बात नहीं है. देश-दुनिया में बहुत से कलाकारों ने राजनीति में कदम रखा है. 1975 में चंडीगढ़ में जन्मी माही पंजाबी जाट सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वर्ष 1998 में उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से थिएटर में मास्टर की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की.

Also Read: Punjab Election 2022: मजीठिया को ईंट का जबाव पत्थर से देंगे, नवजोत सिंह सिद्धू की चेतावनी
ऑपरेशन ब्लू स्टार पर आधारित ‘हवाएं’ से फिल्मों में किया पदार्पण

वर्ष 2003 में फिल्मों में माही गिल मॉडल से एक्ट्रेस बन गयीं. हिंदी फिल्म ‘हवाएं’ से उनका फिल्मों में पदार्पण हुआ. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में चलाये गये ऑपरेशन ब्लू स्टार और उसके बाद वर्ष 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर आधारित इस फिल्म में उनके अपोजिट पंजाबी अभिनेता बब्बू मान थे.


फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस रह चुकीं हैं माही गिल

वर्ष 2007 में सुधीर मिश्रा की ‘खोया खोया चांद’ में ब्रेक मिलने से पहले माही गिल ने कुछ पंजाबी फिल्मों में किस्मत आजमाया था. लेकिन, उनकी पहचान वर्ष 2009 में तब बनी, जब उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ में एक्टिंग की. देव डी में परमिंदर ‘पारो’ का किरदार निभाकर माही गिल ने क्रिटिक्स की काफी प्रशंसा बटोरी. उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक) अवार्ड से नवाजा गया.

इन फिल्मों में भी किया है काम

माही गिल की एक और चर्चित फिल्म है – साहब बीबी और गैंगेस्टर. इस फिल्म में उन्होंने एक रानी का किरदार निभाया है, जो अपनी शादी से खुश नहीं है. उन्होंने सलमान खान की फिल्म दबंग में भी एक छोटी सी भूमिका निभायी थी. माही ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गुलाल- नॉट ए लव स्टोरी’ के अलावा बुलेट राजा, वेडिंग एनिवर्सरी जैसी फिल्मों में भी काम किया. वर्ष 2020 में लॉकडाउन से ठीक पहले वह फिल्म ‘दूरदर्शन’ में नजर आयीं थीं.

शादी के कुछ दिन बाद ही हो गया था तलाक

पैंतालीस वर्षीय इस अभिनेत्री ने अपहरण, फिक्सर, 1962: द वार इन द हिल्स और योर ऑनर जैसी कई वेब सीरीज में भी काम किया है. बता दें कि माही गिल ने पंजाबी बिजनेसमैन से तब शादी कर ली थी, जब वह महज 17 साल की थीं. दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं रहा और दंपती ने बाद में तलाक ले लिया.

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कर चुकीं हैं प्रचार

दो महीने पहले तक वह कांग्रेस उम्मीदवार हरमोहिंदर सिंह लक्की के लिए प्रचार कर रहीं थीं. उन्होंने लक्की को अपने बचपन का दोस्त बताया था और कहा था कि वह सिर्फ उनको सपोर्ट कर रही हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह राजनीति में शामिल होंगी, माही गिल ने कहा था कि अभी वह राजनीति में नहीं आ रही हैं, लेकिन भविष्य में क्या होगा, इसके बारे में नहीं कह सकतीं.

20 फरवरी को है पंजाब में मतदान

पंजाब में 20 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022 Date) के लिए मतदान होना है. पंजाब में पहले 14 फरवरी को वोटिंग (Punjab Voting Date) होनी थी, लेकिन रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) की वजह से चुनाव की तारीख बदलनी पड़ी. कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के आग्रह पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने मतदान की तारीख बदल दी थी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें