13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक चुनाव में 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी AIMIM, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा तीन कैंडिडेट्स की हुई घोषणा

Karnataka Assembly Elections: एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष गनी ने कहा कि पार्टी चुनावी गठबंधन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जद (एस) के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन अब तक जद (एस) ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) करीब 25 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है. पार्टी की प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष उस्मान गनी ने आज इसकी जानकारी दी. उस्मान गनी के मुताबिक चुनाव के मद्देनजर एआईएमआईएम, जनता दल (सेक्युलर) के साथ चुनावी गठबंधन करने पर भी विचार कर रही है. एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी ने कहा- अब तक, हमने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है. हम चुनावी गठबंधन के लिए तैयार हैं. हम चुनाव जरूर लड़ेंगे. हमारा गठबंधन होगा या नहीं, इसे लेकर हमें इंतजार करना होगा.

पार्टी राज्य में करीब 25 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष गनी ने कहा कि पार्टी चुनावी गठबंधन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जद (एस) के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन अब तक जद (एस) ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में करीब 25 सीट पर चुनाव लड़ेगी. कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनावों में एआईएमआईएम ने जद (एस) का समर्थन किया था और कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था.

Also Read: कर्नाटक चुनाव: डीके शिवकुमार की पोस्ट को लेकर गुस्से में BJP, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास दर्ज की शिकायत
कांग्रेस नहीं करना चाहती गठबंधन

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी से जब पूछा गया कि एआईएमआईएम किन पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है, तो उन्होंने कहा- कांग्रेस गठबंधन नहीं करना चाहती क्योंकि, वे मुझ पर निराधार आरोप लगाते हैं. तो, हम देखते हैं. ओवैसी ने बसवराज बोम्मई सरकार के हाल ही में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत मुसलमानों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण खत्म करने के फैसले को पूरी तरह से अवैध करार दिया और इस पर रोष व्यक्त करते हुए कहा इसे लेकर विरोध प्रदर्शन क्यों नहीं हुए ? तथाकथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं और पार्टियों की तरफ से कड़े बयान क्यों नहीं आए ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें