23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anurag Thakur Hamirpur Seat Result 2024: हमीरपुर से अनुराग ठाकुर ने सतपाल रायजादा को दी तगड़ी शिकस्त

Anurag Thakur Hamirpur Seat Result 2024: लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने इस सीट पर 98,000 मतों से जीत हासिल की थी. अनुराग ठाकुर को 4.48 लाख वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह राणा को 3.49 लाख वोट मिले थे.

Anurag Thakur Hamirpur Seat Result 2024: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर लोकसभा चुनाव 1,77,708 मतों से जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के सतपाल रायजादा को तगड़ी शिकस्त दी है. इस चुनाव में अनुराग सिंह ठाकुर को 5,91,503 और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा को 4,13,795 वोट मिले. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सीट से नोटा को भी 5,086 वोट मिले.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को वीर और शहीदों की भूमि के नाम से जाना जाता है. 1972 में इसे कांगड़ा से अलग करके एक नया जिला बनाया गया था. इस जिले में प्रदेश की सबसे कम आबादी निवास करती है. हमीरपुर क्षेत्र राज्य का शैक्षिक केंद्र भी माना जाता है. यहां पर कई शिक्षण संस्थाएं हैं और जिले की साक्षरता दर करीब 89.01 फीसदी है. इसे भाजपा का गढ़ भी कहा जाता है और यहां पर पिछले दो चुनाव से केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर विजयी होते आए हैं. इस बार के चुनाव में टक्कर अधिक है.

भाजपा का गढ़ है हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश के चार संसदीय सीटों में से एक हमीरपुर लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है. 1967 के बाद 2014 तक हुए 15 चुनावों में भाजपा ने इस सीट पर 9 बार जीत दर्ज की है. इस सीट से बीजेपी यूथ मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर तीन बार से लगातार जीतते आ रहे हैं. इससे पहले उनके पिता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी तीन बार सांसद रहे हैं. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 17 विधानसभा सीट है.

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 17 विधानसभा

हमीरपुर लोकसभा सीट के अन्तर्गत 17 विधानसभा सीट आती हैं. इनमें देहरा, भोरंज, बड़सर, जसवां-प्रागपुर, सुजानपुर, नदौन, धर्मपुर, हमीरपुर, चिन्‍तपुरनी, गगरेट, ऊना, कुटलैहड़, झण्‍डुता, घुमारवीं, बिलासपुर, श्री नैना देवीजी और हरोली शामिल है. भारत निर्वाचन आयोग की 2014 की रिपोर्ट के मुताबिक, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 12.47 लाख मतदाता हैं. इनमें 6.33 लाख पुरुष और 6.14 लाख महिला मतदाता शामिल हैं.

2024 के चुनाव में उम्मीदवार

हमीरपुर निवार्चन क्षेत्र से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से अनुराग ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा, कांग्रेस की ओर से सतपाल रायजादा, बीएसपी से हेमराज, एबीएचपीपी की ओर से सुमित राणा, बीएचजेकेपी की ओर से कुलवंत सिंह पाटिल, ईकेएसबीडी की ओर से अरुण अंकेश स्याल और आरडीपी से जगदीप कुमार मैदान में ताल ठोके हुए हैं. इसके अलावा, इस सीट से करीब पांच निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

2019 का चुनाव

17वीं लोकसभा के लिए साल 2019 में हुए चुनाव के दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के अनुराग सिंह ठाकुर को जीत मिली थी. इसमें उन्हें 6,82,692 मत मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के रामलाल ठाकुर को 2,83,120 28.63 मतों से पराजित किया था. इस चुनाव में 8,026 मतदाताओं ने नोटा के बटन को दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

Also Read : Hyderabad Lok Sabha Election Result 2024: असदुद्दीन ओवैसी आगे, 40 वर्षों से कायम है जादू

2014 का चुनाव

लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने इस सीट पर 98,000 मतों से जीत हासिल की थी. अनुराग ठाकुर को 4.48 लाख वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह राणा को 3.49 लाख वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के कमल कांत बत्रा थे, उन्हें करीब 15 हजार वोट मिले थे. खास बात है कि इस सीट पर पिछले चार चुनाव चुनावों में भाजपा के जीत का अंतर औसतन 80 हजार वोट रहा है. 2014 के चुनाव में इस सीट पर करीब 66 फीसदी मतदान हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें