Assembly Elections 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले चुनावी रैलियों की अनुमति मिलेगी या नहीं, इस पर फैसला आज यानी 31 जनवरी को हो सकता है. चुनाव आयोग को इस संबंध में फैसला लेना है. 8 जनवरी को जब निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा) में विधानसभा चुनावों की घोषणा की थी, तब स्पष्ट कहा था कि कोरोना संक्रमण की वजह से भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं दी थी.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (EC Sushil Chandra) ने उस दिन कहा था कि कोरोना संक्रमण (Coronavirus Pandemic) और उसके नये वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से सार्वजनिक स्थलों पर जनसभाओं की अनुमति नहीं दी जा सकती. इसलिए जनसभा के साथ-साथ रोड शो और पदयात्रा पर भी रोक लगा दी थी. घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति दी गयी थी. इसमें भी शर्त यह लगा दी गयी थी कि सिर्फ 5 लोगों के साथ प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार कर पायेंगे.
चुनाव आयुक्त श्री चंद्रा ने इसे ‘कैंपेन कर्फ्यू’ का नाम दिया था. बताया जा रहा है कि सोमवार (31 जनवरी 2022) को दिन में 11 बजे चुनाव आयोग की बैठक होनी है. इस बैठक में चुनावी राज्यों में कोरोनावायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की जायेगी. बैठक में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. चुनाव आयोग की इस वर्चुअल मीटिंग के बाद चुनाव प्रचार में ढील देने या नहीं देने पर फैसला किया जायेगा.
Also Read: Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव से पहले सिद्धू ने बताया- कांग्रेस को कौन कर सकता है पराजित
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने किसी भी जनसभा, पदयात्रा, साइकिल रैली, मोटरसाइकिल रैली या किसी प्रकार की रैली पर रोक लगा रखी है. चुनाव आयोग ने कह रखा है कि पार्टियां वर्चुअल कैंपेन कर सकती हैं. इसका समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने विरोध किया था. कहा था कि छोटी पार्टियों के लिए इस तरह से प्रचार कर पाना मुश्किल हो जायेगा.
Assembly Elections 2022: ECI to hold review meeting on ban on physical rallies, roadshows tomorrow
Read @ANI Story | https://t.co/ECQdJotbtC#AssemblyElections2022 pic.twitter.com/hDcJJdnwKT
— ANI Digital (@ani_digital) January 30, 2022
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Assembly Election 2022), पंजाब (Punjab Assembly Election 2022), मणिपुर (Manipur Assembly Election 2022), उत्तराखंड (Uttarakhand Assembly Election 2022) और गोवा (Goa Assembly Election 2022) में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच वोटिंग होनी है. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच 7 चरणों में चुनाव कराये जायेंगे. उत्तराखंड एवं गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान कराये जायेंगे. मणिपुर में दो चरणों में वोटिंग होनी है. सभी 5 राज्यों में मतगणना 10 मार्च को एक साथ करायी जायेगी.
Also Read: Assembly Elections 2022: पांच राज्यों में चुनाव का बिगुल बजा, जानें, कहां किस पार्टी का किससे है मुकाबला
पिछले अनुभव के आधार पर चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने प्रचार के दौरान सख्ती बरतने का फैसला किया था. पश्चिम बंगाल (West Bengal Chunav) में कई चरणों में चुनाव हुए थे. इस दौरान अचानक कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा था. उस वक्त तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, वामदलों समेत सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग की जमकर आलोचना की थी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था.
Posted By: Mithilesh Jha