Loading election data...

छत्तीसगढ़: पीएम आवास योजना को लेकर BJP का बवाल, विधानसभा का घेराव, कहा- जनता उखाड़ फेंकेगी बघेल सरकार

छत्तीसगढ़ चुनाव: राज्य में पीएमएवाई के तहत गरीबों के लिए घर की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने पानी की बौछार की, आंसू गैस के गोले छोड़े. यहां तक की पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है.

By Pritish Sahay | March 15, 2023 8:14 PM
an image

छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना को लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार के खिलाफ संग्राम छेड़ दिया है. आज यानी बुधवार को बीजेपी ने पहले विधानसभा में कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना को उचित तरीके से लागू नहीं करके गरीबों से उनके आवास का अधिकार छीन रही है. इसके बाद विपक्षी बीजेपी विधानसभा के बाहर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने लगी.

पुलिस ने किया बल प्रयोग: विधानसभा के बाहर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन को देखकर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. राज्य में पीएमएवाई के तहत गरीबों के लिए घर की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने पानी की बौछार की, आंसू गैस के गोले छोड़े. यहां तक की पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है.

वहीं, विधानसभा घेराव पर बैठे बीजेपी ने बघेल सरकार पर जमकर हमला किया. बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी और छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेगी. उन्होंने कहा कि जनता भूपेश बघेल और उनकी सरकार के खिलाफ है. बीजेपी के साथ सरकार कुछ भी कर ले, लेकिन जनता डरने वाली नहीं है. यह तुगलकी सरकार उखाड़ी जाएगी.

शून्यकाल में बीजेपी ने विधानसभा में उठाया मुद्दा: गौरतलब है कि विधानसभा में आज शून्यकाल के दौरान बीजेपी ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना को ठीक तरह से लागू करने में विफल रही है. बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की अकर्मण्यता के कारण गरीबों के 16 लाख आवास नहीं बन सके हैं. सदन में बीजेपी ने इस विषय पर काम रोककर चर्चा कराने की मांग की. वहीं, जब अध्यक्ष ने बीजेपी की चर्चा की मांग खारिज कर दी तो बीजेपी ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

Also Read: अलर्ट! असम में H3N2 संक्रमण की दस्तक, दिल्ली में मेडिकल टीम तैयार, महाराष्ट्र में कल हाई लेवल मीटिंग

पीएम आवास योजना बन सकता है बीजेपी का चुनावी मुद्दा: छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी पीएम आवास योजना को अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बना सकती है. विधानसभा घेराव से यह साबित हो रहा है कि बीजेपी इस मुद्दे को यू ही नहीं जाने देगी. बीजेपी 16 लाख से अधिक परिवारों को पीएम आवास देने के वादे के साथ चुनाव में उतर सकती है.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version