Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव से पहले सिद्धू ने बताया- कांग्रेस को कौन कर सकता है पराजित
Punjab Election 2022: सिद्धू ने कहा कि पंजाब में अगर कांग्रेस को कोई पराजित कर सकता है, तो वो है सिर्फ कांग्रेस.
Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर हमला बोला है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू ने मजीठिया को ‘परचा माफिया’ करार दिया है. उन्होंने कहा है कि मजीठिया ने बहुत से लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. सिद्धू ने यह भी बताया कि पंजाब में कांग्रेस को कौन हरा सकता है.
हम नया पंजाब गढ़ेंगे- नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने रविवार (30 जनवरी 2022) को कहा कि मैंने आज तक किसी के खिलाफ एक भी मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि पंजाब (Punjab News) को कांग्रेस (Congress) मजबूत और सुरक्षित सरकार देगी. हम नया पंजाब गढ़ेंगे. पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.
परचा दाखिल कर चुके हैं नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने जोर देकर कहा कि पंजाब में कांग्रेस को कोई पराजित नहीं कर सकता. सिद्धू ने कहा कि पंजाब में अगर कांग्रेस को कोई पराजित कर सकता है, तो वो है सिर्फ कांग्रेस. ज्ञात हो कि नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कल ही अपना नामांकन दाखिल किया.
Also Read: Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्व परचा भरने के बाद मजीठिया को दी ये चुनौती
सिद्धू के खिलाफ अमृतसर पूर्व से लड़ रहे हैं बिक्रम सिंह मजीठिया
शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने सिद्धू के खिलाफ पंजाब के पूर्व मंत्री और पार्टी के सीनियर लीडर बिक्रम सिंह मजीठिया को टिकट दिया है. मजीठिया को अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से टिकट दिये जाने की घोषणा के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.
No one can defeat Congress. Only Congress can defeat itself: Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu on being asked about factionalism in the state unit pic.twitter.com/b4IkE66bGV
— ANI (@ANI) January 30, 2022
सिद्धू ने मजीठिया को दी थी चुनौती
पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू ने एक दिन पहले ही बिक्रम सिंह मजीठिया को चुनौती दी थी कि अगर उनमें हिम्मत है, तो सिर्फ अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर दिखायें. मजीठिया पंजाब के मजीठा विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने थे, लेकिन रविदास जयंती की वजह से चुनाव की तारीख बदल दी गयी.
पंजाब में मतदान की तारीख बदली
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आग्रह पर चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख 20 फरवरी को तय कर दी. पंजाब समेत 5 राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा) में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच विधानसभा के चुनाव कराये जा रहे हैं. सभी राज्यों में 10 मार्च को एक साथ मतगणना करायी जायेगी.
पंजाब में कांग्रेस के सामने सरकार बचाने की चुनौती
पंजाब में कांग्रेस पर अपनी सरकार बचाये रखने की चुनौती है. भारतीय जनता पार्टी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल के दूसरे धड़े के नेता सुखदेव सिंह ढींढसा के साथ गठबंधन मेंचुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी (आप) भी मैदान में ताल ठोंक रही है. शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है.
Posted By: Mithilesh Jha