9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक चुनाव में जीत की जुगत में कांग्रेस, मुफ्त परिवहन का वादा, राहुल गांधी आज करेंगे जेवर्गी में रैली

Karnataka Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में पांचवीं चुनावी गारंटी की घोषणा की थी. राहुल गांधी उडुपी और दक्षिण कन्नड़ जिलों में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के लोगों से कई चुनावी वादे किए.

Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस समेत तमाम सियासी दलों ने कमर कस ली है. शह मात के खेल में हर दिल जी जान से जुट गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं. अपने चुनावी अभियान के तहत वो आज कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के जेवर्गी विधानसभा क्षेत्र में आज यानी शुक्रवार (28 अप्रैल) को एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी कांग्रेस विधायक अजय सिंह के पक्ष में आज प्रचार करेंगे. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, सिद्धारमैया समेत कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी डीके शिवकुमार भी मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस ने की पांचवीं चुनावी गारंटी की घोषणा: गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के तहत पांचवीं चुनावी गारंटी की घोषणा की थी. राहुल गांधी उडुपी और दक्षिण कन्नड़ जिलों में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के लोगों से कई चुनावी वादे किए. उन्होंने कहा कि सत्ता में आते हैं तो राज्य में सार्वजनिक परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करेंगे.

पीएम मोदी पर साधा निशाना: राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी अपने वादों को पूरा नहीं करेगी. हमने आपको चार गारंटी दी है और उन्हें पहले दिन, पहली कैबिनेट बैठक में लागू किया जाएगा. मोदी जी, आपने कहा था कि चार गारंटी पूरी नहीं होगी, मैं उसमें और जोड़ रहा हूं. हम पहले दिन सिर्फ चार नहीं बल्कि पांच गारंटी पूरी करेंगे.

महिलाओं को नहीं देना होगा किराया: राहुल गांधी ने कहा, चार चुनावी गारंटी में हम एक और गारंटी जोड़ेंगे. यह महिलाओं के लिए होगी. मोदी जी, ध्यान से सुनिए. कांग्रेस के सत्ता में आते ही पहले दिन पांचवीं गारंटी भी लागू की जाएगी, जिसके तहत पूरे कर्नाटक में महिलाएं सार्वजनिक परिवहन बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी. उन्होंने आरोप लगाया, बीजेपी ने 40 फीसदी कमीशन के जरिये कर्नाटक की महिलाओं के पैसे लूटे, ये आपका काम रहा, जबकि हमारा काम कर्नाटक की महिलाओं को राज्य के पैसे का लाभ देना है. इसलिए, कांग्रेस के चुनाव जीतने के तुरंत बाद जब भी आप बसों में किसी महिला से मिलेंगे, तो वे बसों में यात्रा करने के लिए एक रुपया नहीं दे रही होंगी.

Also Read: राजनाथ सिंह की चीन को दो टूक, कहा- सीमा पर शांति के बिना दोनों देशों के रिश्ते नहीं होंगे सामान्य

कांग्रेस की चार चुनावी घोषणा: गौरतलब है कि अपने चार चुनावी घोषणा के तहत कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश के लोगों को गृह ज्योति योजना के तहत हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. वहीं,  गृह लक्ष्मी योजना के तहत परिवार की प्रत्येक प्रमुख महिला को 2000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. जबकि, अन्न भाग्य योजना के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर महीने 10 किलोग्राम चावल दी जाएगी. इसके अलावा युवा निधि के तहत दो साल के लिए बेरोजगार स्नातकों को प्रतिमाह 3000 रुपये तथा डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
भाषा इनपुट के साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें