पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट करके यह सलाह दी है कि पार्टी को नेतृत्व में परिवर्तन करना बहुत जरूरी है. शशि थरूर ने ट्वीट किया है-अगर हम सफलता चाहते हैं तो हम बदलाव को टाल नहीं सकते.
शशि थरूर ने एक के बाद एक ट्वीट करके यह कहा कि इस शर्मनाक हार से हर कांग्रेसी दुखी है. अगर हम यह चाहते हैं कि पार्टी मजबूत हो तो पार्टी को नये विचारों और एजेंडे के साथ देश के सामने आना होगा. शशि थरूर कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के मेंबर हैं जो आये दिन पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाते रहे हैं.
पांच राज्यों के चुनाव में पार्टी को मिली शर्मनाक हार के बाद अगले 48 घंटे में जी-23 ग्रुप की बैठक होने वाली है, जिसमें पार्टी के पुनर्गठन पर चर्चा होगी. गौरतलब है कि 2020 से ही जी-23 के सदस्य पार्टी के पुनर्गठन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख चुके हैं और समय-समय पर पार्टी में बदलाव की मांग भी करते रहते हैं.
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस को आत्ममंथन की जरूरत है, यह बात आज कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कही है. उन्होंने कहा कि जल्दी ही सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी जिसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी.
आज पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस को शर्मनाक हार मिली. पंजाब जहां पार्टी सत्ता में थी वहां भी उसे सिर्फ 18 सीटें ही मिलीं. उत्तराखंड में 19 और गोवा में 12 सीट मिले.
Also Read: Assembly election results : हम सिर्फ चुनाव हारे हैं, हिम्मत नहीं, जल्दी ही बुलायी जायेगी CWC की बैठक
आज चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया-हम जनादेश का सम्मान करते हैं, इस हार से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. जिन लोगों को चुनाव में जीत मिली है, उन्हें बधाई . पार्टी कार्यकर्ताओं को भी उनकी कड़ी मेहनत के बधाई.