विधानसभा चुनाव में मिली शर्मनाक हार पर बोले कांग्रेस नेता शशि थरूर-अब बदलाव को टाला नहीं जा सकता

शशि थरूर ने एक के बाद एक ट्‌वीट करके यह कहा कि इस शर्मनाक हार से हर कांग्रेसी दुखी है. अगर हम यह चाहते हैं कि पार्टी मजबूत हो तो पार्टी को नये विचारों और एजेंडे के साथ देश के सामने आना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2022 9:20 PM
an image

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्‌वीट करके यह सलाह दी है कि पार्टी को नेतृत्व में परिवर्तन करना बहुत जरूरी है. शशि थरूर ने ट्‌वीट किया है-अगर हम सफलता चाहते हैं तो हम बदलाव को टाल नहीं सकते.

शर्मनाक हार से हर कांग्रेसी दुखी

शशि थरूर ने एक के बाद एक ट्‌वीट करके यह कहा कि इस शर्मनाक हार से हर कांग्रेसी दुखी है. अगर हम यह चाहते हैं कि पार्टी मजबूत हो तो पार्टी को नये विचारों और एजेंडे के साथ देश के सामने आना होगा. शशि थरूर कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के मेंबर हैं जो आये दिन पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाते रहे हैं.

पार्टी के पुनर्गठन पर चर्चा

पांच राज्यों के चुनाव में पार्टी को मिली शर्मनाक हार के बाद अगले 48 घंटे में जी-23 ग्रुप की बैठक होने वाली है, जिसमें पार्टी के पुनर्गठन पर चर्चा होगी. गौरतलब है कि 2020 से ही जी-23 के सदस्य पार्टी के पुनर्गठन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख चुके हैं और समय-समय पर पार्टी में बदलाव की मांग भी करते रहते हैं.

कांग्रेस को आत्ममंथन की जरूरत

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस को आत्ममंथन की जरूरत है, यह बात आज कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कही है. उन्होंने कहा कि जल्दी ही सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी जिसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी.

पंजाब में कांग्रेस को 18 सीटें मिलीं

आज पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस को शर्मनाक हार मिली. पंजाब जहां पार्टी सत्ता में थी वहां भी उसे सिर्फ 18 सीटें ही मिलीं. उत्तराखंड में 19 और गोवा में 12 सीट मिले.

Also Read: Assembly election results : हम सिर्फ चुनाव हारे हैं, हिम्मत नहीं, जल्दी ही बुलायी जायेगी CWC की बैठक
राहुल गांधी ने ट्‌वीट किया-हम जनादेश का सम्मान करते हैं

आज चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्‌वीट किया-हम जनादेश का सम्मान करते हैं, इस हार से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. जिन लोगों को चुनाव में जीत मिली है, उन्हें बधाई . पार्टी कार्यकर्ताओं को भी उनकी कड़ी मेहनत के बधाई.

Exit mobile version