Loading election data...

East singhbhum/Assembly Elections हर बूथ में होगा निर्भीक एवं पारदर्शी मतदान , जिला बल के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात

पूर्वी सिंहभूम जिले में 13 नंवबर को मतदान है. मतदान में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. निर्भीक एवं पारदर्शी मतदान को लेकर भी जिला पुलिस -प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गयी है. मतदान की प्रक्रिया का Webcast किया जायेगा. जिले के 1913 मतदान केंद्रों के भीतर CCTV कैमरा लगाया गया है. मतदान कक्ष में हो रही मतदान प्रक्रिया के साथ साथ कक्ष के बाहर से भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इसके लिए शहर के 39 संवेदनशील मतदान केंद्र को चिन्हित किया गया है.

By Nikhil Sinha | November 12, 2024 8:31 PM
an image

Jamshedpur Assembly Elections : पूर्वी सिंहभूम जिले में 13 नंवबर को मतदान है. मतदान में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. निर्भीक एवं पारदर्शी मतदान को लेकर भी जिला पुलिस -प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गयी है. मतदान की प्रक्रिया का Webcast किया जायेगा. जिले के 1913 मतदान केंद्रों के भीतर CCTV कैमरा लगाया गया है. मतदान कक्ष में हो रही मतदान प्रक्रिया के साथ साथ कक्ष के बाहर से भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इसके लिए शहर के 39 संवेदनशील मतदान केंद्र को चिन्हित किया गया है. इन संवेदनशील मतदान केंद्रों के बाहर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. संवेदनशील मतदान केंद्र पर विधि – व्यवस्था (Law & Order) पर निगरानी रखने के उद्देश्य से कैमरा लगाया गया है. इससे निर्वाचन विभाग और जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य प्राधिकारी मतदान प्रक्रिया के सुचारू संचालन पर बारीक नजर रख सकेंगे.

पैरा मिलिट्री फोर्स सुरक्षा में तैनात : शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला पुलिस-प्रशासन ने की है. विधानसभा चुनाव में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला बल के अलावे Para Military Force ,होमगार्ड ,CRPF, CISF, BSF, JAP समेत अन्य बल को विशेष आदेश के साथ चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है. जिले के 1913 मतदान केंद्र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों के भीतर CCTV कैमरा भी लगाया गया है. इसके अलावे जिले की सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. पैरा मिलिट्री फोर्स के अलग अलग कंपनियों को तैनात किया गया है. डुमरिया,गुडाबांदा और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बूथ पर Para Military Force को तैनात किया गया है. उन क्षेत्रों में झारखंड जैग्वार फोर्स और पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है. ताकि मतदान के दौरान कोई परेशानी नहीं हो. मतदान केंद्र और उसके आस पार कोई भी गतिविधि होने की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को फौरन वरीय अधिकारी को देने की बात की गयी है. इसके अलावे जिला पुलिस और रिजर्व बटालियन को भी अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है. इसके अलावे मतदानकर्मी को बूथ तक सही और सुरक्षित पहुंचाने को लेकर भी पेट्रोलिंग पार्टी को तैनात किया गया है. जो कि अलग अलग मतदान केंद्र पर जाने वाले Polling personnel को सुरक्षित पहुंचाने में जुटे हुए है. सभी थाना प्रभारी और डीएसपी को अपने अपने क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखने का आदेश दिया गया है. छोटी छोटी हरकतों को भी गंभीरता से लेने और उसकी जानकारी वरीय अधिकारी को देने का आदेश जारी किया गया है.

आपातस्थिति में निपटने के लिए QRT फोर्स तैयार : जिले में 60 QRT बनाया गया है. शहर के जुगसलाई, मानगो, टेल्को, परसुडीह और पुलिस लाइन में दो रिर्जव QRT को तैनात किया गया है. जिले के सभी डीएसपी , इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी के नेतृत्व में QRT बनायी गयी है. आपातस्थिति में निपटने के लिए क्यूआरटी फोर्स को रेडी मोड में रहने का आदेश दिया गया है. शहर के गली मोहल्ला में बने बूथ की अलग से निगरानी करने के लिए बाइक पेट्रोल को भी घुमाया जा रहा है.

Exit mobile version