लाइव अपडेट
राजस्थान में आचार संहिता लागू, तबादलों व नियुक्तियों पर रोक
निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और इसके साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लग गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सोमवार को यहां मीडिया को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होने के साथ ही राज्य में स्थानान्तरण एवं नियुक्तियों पर रोक लग गई है. अति आवश्यक होने पर राज्य सरकार निर्वाचन आयोग से मंजूरी लेने के बाद ही चुनाव से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्थानान्तरित कर सकेगी.
बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव के लिए बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. प्रदेश के सीएम और बीजेपी उम्मीदवार सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे.
Tweet
जाति आधारित गणना का समर्थन करती है कांग्रेस- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस कार्य समिति ने जाति आधारित गणना का समर्थन करने का ऐतिहासिक फैसला आम सहमति से लिया है.
3 दिसंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
5 States Assembly polls | Chhattisgarh to vote on 7th Nov & 17th Nov; Madhya Pradesh on 17th Nov; Mizoram on 7th Nov, Rajasthan on 23rd Nov and Telangana on 30th Nov; Results on 3rd December pic.twitter.com/jV7TJJ9W4A
— ANI (@ANI) October 9, 2023
तेलंगाना में 30 नवंबर को होंगे मतदान
छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान, 7 और 17 नवंबर होंगे मतदान
राजस्थान में 23 नवंबर को होंगे मतदान
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होंगे मतदान
मिजोरम में 7 नवंबर को होंगे मतदान
मिजोरम में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. और इसी के साथ मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी.
17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक कराए संशोधन
मतदाता पहचान पत्र से संबंधित किसी भी संशोधन के लिए लोगों को 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक का समय मिला है.
करीब 60 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे
आगे की जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में करीब 16 करोड़ मतदाता शामिल हो सकते है. उन्होंने पांचों राज्य के संयुक्त आंकड़े में बताया कि 8 करोड़ से ज्यादा पुरुष वोटर है और 7 करोड़ से ज्यादा महिला. साथ ही करीब 60 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे.
करीब 6 महीने से चुनाव की तैयारी जारी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम ने सभी पांच राज्यों का दौरा किया है. करीब 6 महीने से चुनाव की तैयारी जारी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि इस दौरान हमने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि से मुलाकात की है.
Election commission PC Live: चुनाव आयोग की पीसी शुरु
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे है. आज एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के शेड्यूल जारी करेंगे.
Election commission PC Live: कितने चरण में होगा मतदान?
बताया जा रहा है कि इस बार कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव एक चरण में होंगे, तो वहीं कुछ राज्यों में स्थिति के अनुसार दो से तीन राज्यों में हो सकते है.
Cg Election 2023 Date: छत्तीसगढ़ में इलेक्शन का इतिहास, कब-कब किस पार्टी ने किया शासन
Election commission PC Live: दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की पीसी
इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस वार्ता को आयोजित करेगी.
Election Commission of India to hold a press conference in Delhi today. The election schedule of the general election to legislative Assemblies of Mizoram, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Rajasthan and Telangana to be announced. pic.twitter.com/Xni6RJDise
— ANI (@ANI) October 9, 2023
Election commission PC Live: तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू
बता दें कि इस प्रेस वार्ता में चुनाव आयोग की ओर से पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. इस घोषणा के साथ ही वहां आचार संहिता लागू हो जाएगा.
Rajasthan Election: कौन जीतेगा राजस्थान का रण, चुनावी इतिहास से मिला बड़ा संकेत! पढ़ें डिटेल
Election commission PC Live: इन पांच राज्यों में होने है चुनाव
बता दें कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने है.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का आज बजेगा बिगुल, जानें क्या है प्रदेश में पार्टियों की स्थिति
Election commission PC Live: किस राज्य में किसकी सत्ता ?
मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा. इस पूर्वोत्तर राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है. तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म होगा. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है.