Karnataka Election Voting: कर्नाटक में 68.10 प्रतिशत मतदान, उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद
Karnataka Election Voting 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार शाम छह बजे समाप्त हो गया. अबतक जो आंकड़े सामने आये हैं उसके अनुसार कुल 68.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. रामनगर में सबसे अधिक 78.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जबकि बृहद बेंगलुरू महानगर पालिका क्षेत्र (बेंगलुरू शहर के हिस्सा) में सबसे कम 48.63 प्रतिशत दर्ज किया गया. कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनाव में 72.36 प्रतिशत मतदान हुआ था. कर्नाटक चुनाव से जुड़ी हर जानकारी के लिए बनें रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Karnataka Election Voting 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार शाम छह बजे समाप्त हो गया. अबतक जो आंकड़े सामने आये हैं उसके अनुसार कुल 68.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. रामनगर में सबसे अधिक 78.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जबकि बृहद बेंगलुरू महानगर पालिका क्षेत्र (बेंगलुरू शहर के हिस्सा) में सबसे कम 48.63 प्रतिशत दर्ज किया गया. कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनाव में 72.36 प्रतिशत मतदान हुआ था. कर्नाटक चुनाव से जुड़ी हर जानकारी के लिए बनें रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
कर्नाटक में कुल 68.23 प्रतिशत मतदान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया. चुनाव आयोग के अनुसार कुल 68.23 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
कर्नाटक में त्रिकोणीय मुकाबला
कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.
रामनगर में सबसे अधिक 78.22 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन आयोग के मुताबिक अब तक रामनगर में सबसे अधिक 78.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जबकि बृहद बेंगलुरू महानगर पालिका क्षेत्र (बेंगलुरू शहर के हिस्सा) में सबसे कम 48.63 प्रतिशत दर्ज किया गया. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे समाप्त हुआ.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया. EVM को सील किया गया. जो आंकड़ा अबतक आये हैं, उसके अनुसार शाम 5 बजे तक कुल 65.69 प्रतिशत मतदान हुआ.
कर्नाटक में 5 बजे तक 65.64 प्रतिशत मतदान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान में शाम 5 बजे तक कुल 65.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
Tweet
कन्नड़ अभिनेता ध्रुव सरजा ने बेंगलुरु में डाला वोट
कन्नड़ अभिनेता ध्रुव सरजा ने बेंगलुरु में अपना वोट डाला.
Tweet
कर्नाटक में दोपहर 3 बजे तक 52.18 प्रतिशत मतदान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर 3 बजे तक 52.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
Tweet
कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने डाला वोट
कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने वोट डालने के बाद कहा, मुद्दे व्यक्तिगत होते हैं और लोगों को अपने मुद्दों को ध्यान में रखना चाहिए और उसी के अनुसार मतदान करना चाहिए. मैं यहां एक सेलिब्रिटी के रूप में नहीं आया हूं, मैं यहां एक भारतीय के रूप में आया हूं और यह मेरी जिम्मेदारी है.
Tweet
पूर्व प्रधानमंत्री और JD(S) प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने किया मतदान
पूर्व प्रधानमंत्री और JD(S) प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए होलेनारसीपुरा में मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि यह पहले एक छोटा सा गांव था, जो अब एक विकसित कस्बा बन चुका है. यहां बहुमुखी विकास हो रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा की सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई हैं, इसका श्रेय यहां के विधायक एच.डी. रवन्ना को जाता है.
Tweet
भाजपा ‘धन बल’ के जरिये कर्नाटक चुनाव जीतना चाहती है : कांग्रेस नेता सिद्धरमैया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बुधवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ‘‘धन बल’’ के जरिये विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है क्योंकि उसके पास ‘‘लोगों को दिखाने के लिए कोई विकास कार्य नहीं है.’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान महंगाई और राज्य में बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे रहने का भी आरोप लगाया.
1 बजे तक 37.25 प्रतिशत मतदान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 1 बजे तक 37.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ है जो शाम छह बजे तक चलेगा.
पीठासीन अधिकारी भाजपा के पक्ष में करवा रहे थे वोट, प्रियांक खरगे का आरोप
कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने आरोप लगाया कि कर्नाटक के बूथ 178 चामनूर गांव के पीठासीन अधिकारी लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए उकसा रहे थे. इससे मतदान प्रभावित हुआ. क्षेत्र में मतदान रुक गया.
डी.के. शिवकुमार ऑटो चलाते नजर आए
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ऑटो चलाते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Tweet
कन्नड़ अभिनेता शिवा राजकुमार ने डाला वोट
कन्नड़ अभिनेता शिवा राजकुमार और उनकी पत्नी ( कांग्रेस नेता गीता शिवराजकुमार) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Tweet
बीसी नागेश ने डाला वोट
राज्य के मंत्री और तिपतुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बीसी नागेश और उनके परिवार ने तिपतुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मतदान किया
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मतदान किया. इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोग इस सरकार को बदलना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि भ्रष्टाचार को दूर करने वाली और विकास करने वाली सरकार आए इसलिए लोग चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी आए। कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ 130-135 सीटें जीतेगी.
मैसूरु के मतदान केंद्र पर दूल्हा और दुल्हन पहुंचे वोट डालने
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच एक खास तस्वीर मैसूरु से सामने आयी है. जहां दूल्हा और दुल्हन ने अपने परिवार के साथ मैसूरु के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
Tweet
11 बजे तक 20.99% मतदान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. 11 बजे तक 20.99% मतदाताओं ने अपना वोट डाल दिया है.
कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी...हमें 130-135 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
Tweet
एचडी कुमारस्वामी ने डाला वोट
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इधर पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ ने मैसूरु के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि आएं, मतदान करें और अच्छे लोकतंत्र के लिए एक अच्छा नेता चुनें. मैंने भी मतदान किया...हमें लोकतंत्र में भाग लेना चाहिए..
Tweet
कर्नाटक बजरंग बली की भूमि है
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कर्नाटक जो बजरंग बली की भूमि है, वहां के लोग 13 मई को सभी बातों का जवाब देंगे. कांग्रेस ने अचानक हर चीज़ की पूजा शुरू कर दी है और हम डीके शिवकुमार द्वारा एलपीजी सिलेंडर की पूजा करने का स्वागत करते हैं, हमें खुशी है कि कांग्रेस कम से कम किसी तरह की पूजा कर रही है.
Karnataka Election Voting Live: कांग्रेस में दो से तीन सीएम फेस
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि हम 125 से अधिक सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए 2-3 लोग हैं लेकिन आलाकमान और विधायक फैसला करेंगे.
Karnataka Election Voting Live: वोट डालने के बाद क्या बोले जगदीश शेट्टार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान जारी हैं. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने वोट डालने के बाद कहा कि भाजपा के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. मैंन हमेशा इस क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया है...मैंने बहुत बार कहा है कि अगर कोई संगठन संविधान के खिलाफ है तो केंद्र सरकार उसे बैन कर सकती है, यह शक्ति राज्य सरकार के पास नहीं है.
Tweet
Karnataka Election Voting Live: 9 बजे तक 8.21 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के शुरुआती दो घंटों में 8.21 प्रतिशत मतदान हुआ. इधर केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रह्लाद जोशी हुबली के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि हर जगह शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहा है. मुझे खुशी है कि लोग लोकतंत्र के इस त्योहार को बड़े पैमाने पर मना रहे हैं. लोग भाजपा की डबल इंजन सरकार लाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कहा कि पिछली बार मोदी जी ने सभी मतदाताओं से कहा था कि वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर जाएं.. इस बार मैं भी कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध और सलाह के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें.
Tweet
अच्छी सरकार के लिए करें वोट
वोट डालने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने कहा कि मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर आना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए और एक अच्छी सरकार लानी चाहिए.
Tweet
विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और कनकपुरा से पार्टी के उम्मीदवार डीके शिवकुमार ने कहा कि आज युवा मतदाताओं के पास एक बड़ा अवसर है...वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे...वे राज्य में मूल्य वृद्धि और भ्रष्टाचार के बारे में जानते हैं. मुझे यकीन है वे बदलाव के लिए जाएंगे और हमें 141 सीटें देंगे. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी.
Tweet
वोट डालने के बाद क्या बोले कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई
कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई ने मतदान करने के बाद कहा कि मैंने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है, इस बार मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा और भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. यह विकास और नकारात्मक अभियान के बीच की लड़ाई है.
पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने डाला वोट
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव में मतदान किया. इससे पहले बोम्मई ने गायत्री देवी मंदिर में पूजा अर्चना की.
Tweet
चिक्कमगलुरु के पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंची दुल्हन
चिक्कमगलुरु के पोलिंग बूथ नंबर 165 पर एक दुल्हन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सुबह सात बजे से जारी है.
Tweet
वोट डालने पहुंचे कन्नड़ अभिनेता रमेश अरविंद
बेंगलुरु के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने कन्नड़ अभिनेता रमेश अरविंद पहुंचे. मतदान सुबह सात बजे से जारी है.
Tweet
बीएस येदियुरप्पा नहीं लड़ रहे हैं चुनाव
बीएस येदियुरप्पा के बेटे और भाजपा सांसद बी वाई राघवेंद्र से जब पूछा गया कि क्या कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस बार चुनाव नहीं लड़ने से क्या प्रभाव पड़ेगा? तो उन्होंने कहा कि नहीं, इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने अपने दम पर निर्णय लिया.
कांग्रेस नेताओं ने किया मतदान
कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. जी परमेश्वर ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान जारी है. कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.
नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु में डाला वोट
इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु में अपना वोट डालने के बाद कहा कि पहले हम मतदान करें और फिर हम कहें कि यह अच्छा है, यह अच्छा नहीं है लेकिन अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें आलोचना करने का अधिकार नहीं है.
Tweet
पीएम मोदी और खरगे ने की वोट डालने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के लोगों से राज्य विधानसभा के चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि कर्नाटक के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वालों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को समृद्ध करने का आग्रह करता हूं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने एक प्रगतिशील, पारदर्शी और कल्याणकारी सरकार चुनने का फैसला कर लिया है. उन्होंने लोगों से चुनाव में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की. खरगे ने कहा कि हम बेहतर भविष्य के वास्ते इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अपने पहली बार के मतदाताओं का स्वागत करते हैं.
हम हमेशा हनुमान चालीसा पढ़ते हैं
कर्नाटक चुनाव के दौरान बजरंग दल-बजरंग बली विवाद पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम हमेशा हनुमान चालीसा पढ़ते हैं और बजरंग बली की पूजा करते हैं, लेकिन वे (कांग्रेस) चुनाव के दौरान ऐसा करते हैं... उन्होंने घोषणापत्र में जो बात कही है, वो मूर्खता का एक उदाहरण है.
Tweet
सुधाकर ने चिक्कबल्लापुर में मतदान किया
कर्नाटक के मंत्री और भाजपा नेता के सुधाकर ने चिक्कबल्लापुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. पिछले करीब एक घंटे से मतदान जारी है.
मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला : सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वोट डालने के बाद कहा कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो. कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले. इसके लिए मैंने वोट डाला है. मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है.
Tweet
कर्नाटक के विकास के लिए वोट करें
कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई ने कहा कि जिस प्रकार से हमारी पार्टी, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कैंपेन की है उससे मैं बहुत खुश हूं. मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि बढ़ चढ़कर कर्नाटक के विकास के लिए वोट करें.
Tweet
भाजपा नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने मतदान किया
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने मतदान किया. मतदान सुबह सात बजे से जारी है. कई दिग्गज वोट डालने पहुंच रहे हैं. कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने मतदान डालने के बाद कहा कि विजयेंद्र को यहां 40,000 से अधिक वोट मिलने वाले हैं. हम पूर्ण बहुमत प्राप्त करेंगे और सरकार बनाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है. लोगों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है.
Tweet
कन्नड़ अभिनेत्री अमूल्या ने वोट डाला
कन्नड़ अभिनेत्री अमूल्या और उनके पति ने बेंगलुरु के आरआर नगर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
Tweet
मतदान करने के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने क्या कहा
मतदान करने के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ मतदान करना होगा. हमें कर्नाटक को सुंदर बनाने की जरूरत है.
Tweet
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मतदान करने पहुंची
बेंगलुरु के विजय नगर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचीं. मतदान सुबह सात बजे से जारी है.
Tweet
सीएन अश्वथ नारायण ने किया मतदान
कर्नाटक के मंत्री और भाजपा नेता सीएन अश्वथ नारायण ने मतदान किया. तस्वीरें दीक्षा प्री स्कूल, बूथ संख्या 53 और 54 के हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को मुख्य रूप से शासन, विकास और उस पार्टी को प्राथमिकता देनी चाहिए जो जवाबदेह और पारदर्शी हो. भाजपा लोगों की पार्टी है। हमें एक ऐसी पार्टी की जरूरत है जो दुनिया भर के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए मजबूत हो.
Tweet
येदियुरप्पा मंदिर पहुंचे
शिवमोग्गा में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा अपने परिवार के साथ शिकारीपुर के श्री हुच्चराय स्वामी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. उनके बेटे, बी.वाई. विजयेंद्र विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
Tweet
Karnataka Election 2023 Live: मतदान जारी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरू हो चुका है. तस्वीरें बेंगलुरु के बीईएस कॉलेज जयनगर में मतदान केंद्र संख्या-54 से सामने आयी है.
Tweet
भाजपा और कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत
प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में करीब डेढ़ दर्जन चुनावी जनसभाओं और आधा दर्जन से अधिक रोड शो के जरिए फिर से जनता का विश्वास हासिल करने का प्रयास किया वहीं कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों में खुद को मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस के लिए उसके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने पूरे राज्य में जनसभाएं की. राहुल और प्रियंका ने कई रोड शो भी किये. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने प्रचार अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी.
गढ़ को बरकरार रखने के लिए भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के रथ पर सवार सत्तारूढ़ भाजपा की कोशिश 38 साल के उस मिथक को तोड़ने की है जिसमें प्रदेश की जनता ने किसी भी सत्ताधारी पार्टी को वापस सत्ता में बिठाने से परहेज किया है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दक्षिण के अपने इस गढ़ को बरकरार रखने के लिए भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
सिद्धलिंग स्वामी ने मताधिकार का प्रयोग किया
सिद्धगंगा मठ के सिद्धलिंग स्वामी ने तुमकुरु के एक मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सुबह सात बजे से जारी है.
Tweet
अभिनेता प्रकाश राज ने डाला वोट
अभिनेता प्रकाश राज बेंगलुरु के शांति नगर में सेंट जोसेफ स्कूल के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने पहुंचे.
Tweet
वीवीपीएटी का इस्तेमाल
कर्नाटक में 11,71,558 युवा मतदाता हैं, जबकि 5,71,281 दिव्यांग और 12,15,920 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं. मतदान के दौरान कुल 75,603 बैलेट यूनिट (बीयू), 70,300 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 76,202 वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Karnataka Election 2023 Live : मतदान शुरू
कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए प्रदेश की जनता 10 मई को यानी आज अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेगी. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. लोग सुबह से ही मतदान करने बूथों पर पहुंच रहे हैं. राज्य भर में 58,545 मतदान केंद्रों पर कुल 5,31,33,054 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये मतदाता 2,615 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत तय करेंगे. मतदाताओं में 2,67,28,053 पुरुष, 2,64,00,074 महिलाएं और 4,927 ‘अन्य’ हैं। उम्मीदवारों में 2,430 पुरुष, 184 महिलाएं और एक उम्मीदवार अन्य लिंग से हैं.
Tweet