24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan Election results: राजस्थान के रुझानों में बीजेपी की बल्ले -बल्ले,सीएम फेस की दौड़ में कई नेता शामिल

Rajasthan Election results: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है. रुझानों में बढ़त से बीजेपी की बांछे खिल गई है. अब चर्चा जोरों पर है कि राजस्थान में सीएम पद की कुर्सी पर आखिर कौन राज करेगा. वसुंधरा राजे, महंत बालकनाथ और ओम बिड़ला में किसका पलड़ा भारी होगा?

Rajasthan Election results : राजस्थान विधान चुनाव के परिणाम बीजेपी के लिए खुशियां लेकर आए हैं. अभी तक के रुझानों के अनुसार बीजेपी 114 सीटों पर आगे चल रही है, यहां बहुमत का आंकड़ा 101 है. दोपहर 12 बजे तक के आंकड़े यह बता रहे हैं कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. अब प्रदेश में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि आखिर पार्टी किस नेता को पार्टी की कमान सौंपेगी. चूंकि बीजेपी ने इस चुनाव में सीएम फेस घोषित नहीं किया था, इसलिए कई नेता इस दौड़ में शामिल हैं.

Undefined
Rajasthan election results: राजस्थान के रुझानों में बीजेपी की बल्ले -बल्ले,सीएम फेस की दौड़ में कई नेता शामिल 4
महंत बालकनाथ का पलड़ा भारी

राजस्थान चुनाव के एग्जिट पोल ने प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर आम लोगों की राय के अनुसार महंत बालकनाथ को लिस्ट में दूसरी जगह दी थी. ऐसे में महंत बालकनाथ की चर्चा हो रही है. महंत बालकनाथ अलवर सीट से बीजेपी के सांसद हैं, उन्होंने राजस्थान चुनाव में तिजारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा है. महंत बालकनाथ तिजारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान खान से आगे चल रहे हैं. महंत बालकनाथ को बीजेपी का फायरब्रांड नेता माना जाता और वे अभी 39 साल के हैं, यही वजह है कि पार्टी उन्हें प्रमोट कर रही है. |

वसुंधरा की जीत से दावेदारी होगी मजबूत
Undefined
Rajasthan election results: राजस्थान के रुझानों में बीजेपी की बल्ले -बल्ले,सीएम फेस की दौड़ में कई नेता शामिल 5

वसुंधरा राजे अपने गढ़ झालरापाटन से कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल से 29 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. अगर वे इस बार चुनाव जीत जाती हैं, तो यह उनकी इसी विधानसभा क्षेत्र से यह पांचवीं जीत होगी. जीत के साथ ही वसुंधरा के समर्थक सीएम की कुर्सी पर उनकी दावेदारी को मजबूती के साथ रखेंगे, हालांकि पार्टी इसपर कितना सहमत होगी, यह अभी से बता पाना मुश्किल है.

Also Read: Rajasthan Election Result : भाजपा के सांसदों का क्या है हाल? जानें कौन हैं आगे और कौन पीछे
Undefined
Rajasthan election results: राजस्थान के रुझानों में बीजेपी की बल्ले -बल्ले,सीएम फेस की दौड़ में कई नेता शामिल 6
ओम बिड़ला भी रेस में शामिल

बीजेपी नेता ओम बिड़ला भी राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल हैं. चूंकि लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है और वे एक सम्मानित नेता भी हैं. यही वजह है कि राजस्थान में पार्टी उन्हें बड़ी भूमिका सौंप सकती है.

Also Read: Rajasthan Election Result 2023 LIVE: रुझानों में BJP को बहुमत, राजकुमार रोत 70 हजार वोटों से जीते Also Read: ये है राजस्थान चुनाव के 5 सबसे उम्रदराज उम्मीदवार, मिलेगी हार या चखेंगे जीत का स्वाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें