24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CG Election Result: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से सत्ता छीन लेगी भाजपा! जानें क्या कह रहा है रुझान

रुझान नतीजों में तब्दील हो गए, तो छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी तय है. बता दें कि 90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीटों की जरूरत होती है. बीजेपी को 49 सीटों पर बढ़त हासिल हो गई है. यह आंकड़ा बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है.

छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस पार्टी को हराकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीत की ओर अग्रसर दिख रही है. साढ़े ग्यारह बजे तक विपक्षी पार्टी ने 49 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि कांग्रेस पार्टी के 40 उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं. अगर यही रुझान नतीजों में तब्दील हो गए, तो छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी तय है. बता दें कि 90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीटों की जरूरत होती है. बीजेपी को 49 सीटों पर बढ़त हासिल हो गई है. यह आंकड़ा बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है. वर्ष 2018 में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में चल रही 15 साल पुरानी भाजपा सरकार को बुरी तरह से पराजित किया था. तब कांग्रेस ने 68 सीटें जीत ली थी. वर्ष 2023 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब वह 40 सीटों से नीचे आ गई है. हालांकि, शुरुआती रुझानों में ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बचा लेगी, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, उसके उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ते चले गए. शुरू में तो काफी देर तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद पाटन विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे थे. हालांकि, बाद में उन्होंने बढ़त बना ली. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज चित्रकोट विधानसभा सीट पर भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से पीछे चल रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुआ था मतदान

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों पर और सरगुजा संभाग की आठ विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. इन 20 विधानसभा सीटों पर 78 फीसदी मतदान हुआ था. किस विधानसभा सीट पर कितना मतदान हुआ था, यहां देखें-

विधानसभा सीट – मत प्रतिशत

पंडरिया – 75.27 फीसदी

कवर्धा – 81.24 फीसदी

खैरागढ़ – 82.67 फीसदी

डोंगरगढ़ (एससी) – 81.93 फीसदी

राजनंदगांव – 79.12 फीसदी

डोंगरगांव – 84.1 फीसदी

खुज्जी – 82.43 फीसदी

मोहाला मानपुर (एसटी) – 79.38 फीसदी

अंतागढ़ (एसटी) – 79.79 फीसदी

भानुप्रतापपुर (एसटी) – 81 फीसदी

कांकेर (एसटी) – 81.14 फीसदी

केशकाल (एसटी) – 81.89 फीसदी

कोंंडागांव (एसटी) – 82.37 फीसदी

नारायणपुर (एसटी) – 75.06 फीसदी

बस्तर (एसटी) – 84.67 फीसदी

जगदलपुर – 78.47 फीसदी

चित्रकोट (एसटी) – 81.76 फीसदी

दंतेवाड़ा (एसटी) – 69.88 फीसदी

बीजापुर (एसटी) – 48.37 फीसदी

कोंटा (एसटी) – 63.14 फीसदी

कुल – 78 फीसदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें