तेलंगाना में इस बार किसकी सरकार बनेगी. इस सवाल पर से 3 दिसंबर को पर्दा उठने वाला है. पांच राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे उसी दिन आने वाले हैं. लेकिन नतीजे आने से पहले कई सर्वे रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस बार तेलंगाना से केसीआर की छुट्टी हो जाएगी और सत्ता पर कांग्रेस की वापसी हो जाएगी. एक्जिट पोल में दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समति (बीआरएस) को करारा झटका लग सकता है. तो आइए देखते हैं तेलंगाना को लेकर Exit Poll के दावे.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बढ़त
ज्यादातर सर्वेक्षणों में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है. जबकि बीआरएस को दूसरे स्थान पर रखा गया है.
एबीपी सीवोटर सर्वे
एबीपी सीवोटर सर्वे के अनुसार तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि बीआरएस को नुकसान होता दिखाया गया है.
कांग्रेस- 49 से 65 सीटें
बीजेपी – 5 से 13 सीटें
भारत राष्ट्र समति – 38 से 54 सीटें
एआईएमआईएम- 5 से 9 सीटें
न्यूज 24 चाणक्य
न्यूज 24 चाणक्य के सर्वे के अनुसार तेलंगाना में कांग्रेस को 62 से 80 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि केसीआर की पार्टी को केवल 24 से 42 सीटें ही मिलती दिख रही हैं.
कांग्रेस- 62 से 80 सीटें
बीजेपी – 2 से 12 सीटें
भारत राष्ट्र समति – 24 से 42 सीटें
अन्य – 5 से 11 सीटें
इंडिया टीवी-सीएनएक्स
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 63-79 सीट हासिल करके सरकार बना सकती है. भारत राष्ट्र समति को 31-47, एआईएमआईएम को 5-7 और भाजपा को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.
कांग्रेस- 63 से 79 सीट
बीजेपी – 2 से 4 सीटें
भारत राष्ट्र समति – 31 से 47 सीटें
एआईएमआईएम- 5 से 7 सीटें
टीवी9-पोलस्ट्रेट
टीवी9-पोलस्ट्रेट के सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस को 49-59 सीटें और बीआरएस को 48 से 58 सीटें मिलने का अनुमान है. भाजपा को पांच से 10 तो एआईएमआईएम को 6 से आठ सीटें मिल सकती हैं.
कांग्रेस- 49 से 59 सीटें
बीजेपी – 5 से 10 सीटें
भारत राष्ट्र समति – 48 से 58 सीटें
एआईएमआईएम- 6 से 8 सीटें
Also Read: Exit Poll 2023: कितना सही साबित होता है एग्जिट पोल? जानें क्या कहते है 2018 के आंकड़े
रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज
रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज के अनुसार, तेलंगाना में कांग्रेस 58 से 68 सीटें हासिल करके सरकार बना सकती है तो बीआरएस को 46 से 56 सीटें हासिल हो सकती हैं. भाजपा को चार से नौ और एआईएमआईएम को छह से आठ सीटें मिल सकती हैं.
कांग्रेस- 58 से 68 सीटें
बीजेपी – 4 से 9 सीटें
भारत राष्ट्र समति – 46 से 56 सीटें
एआईएमआईएम- 6 से 8 सीटें