Loading election data...

Goa Election 2022: मनोहर पर्रिकर के बिना चुनाव BJP के लिए आसान नहीं! जानें 2017 में कहां चूकी थी कांग्रेस

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोवा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में 40 में से 38 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा है कि दो विधानसभा क्षेत्रों - बेनालिम और नुवेम में पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 11:29 AM

Goa Election 2022: गोवा विधानसभा चुनाव में चंद दिन रह गये हैं. इस बीच सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रदेश में दम लगा रहीं हैं. इस बार भाजपा की राह उतनी आसान नजर नहीं आ रही है. ऐसा इसलिए कि उसे यहां मनोहर पर्रिकर के बिना चुनावी समर में उतरना है. इस बीच खबर है कि पर्रिकर के बेटे उत्पल पार्टी से नाराज चल रहे हैं. खबरों की मानें तो वे भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं.

इधर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोवा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में 40 में से 38 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा है कि दो विधानसभा क्षेत्रों – बेनालिम और नुवेम में पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी. बेनालिम और नुवेम विधानसभा क्षेत्र के लोग परंपरागत रूप से गैर-भाजपाई उम्मीदवारों के लिये मतदान करते हैं. यह दोनों ईसाई बहुल सीटें हैं.

फिलहाल बेनालिम का प्रतिनिधित्व चर्चिल अलेमाओ करते हैं जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद पिछले महीने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए थे. वहीं नुवेम का प्रतिनिधित्व विल्फ्रेड डीसा करते हैं जिन्होंने पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीता था लेकिन बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे.

Also Read: उत्तर प्रदेश के बाद गोवा में बढ़ेगी भाजपा की मुश्किलें ? मनोहर पर्रिकर के बेटे ने कह दी ये बड़ी बात
वर्तमान में क्या है स्थिति

भाजपा वर्तमान में गोवा में अपने 23 विधायकों के साथ शासन कर रही है क्योंकि चार विधायकों – माइकल लोबो, अलीना सल्दान्हा, कार्लोस अल्मेडा और प्रवीण जांटे – ने पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. भाजपा और कांग्रेस के अलावा, टीएमसी और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सहित कई अन्य दल 14 फरवरी को होने वाले गोवा विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेंगे.

2017 में कहां चूकी थी कांग्रेस

गोवा की बात करें तो यहां 21 सीटें जीतने वाली पार्टी सरकार बना लेती है लेकिन पिछली बार कोई भी पार्टी इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई थी. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 17 सीटें जीती थीं और भाजपा के खाते में 13 सीट गई थी. इसके अलावा एनसीपी 01, गोवा फारवर्ड पार्टी 03 और 03 निर्दलीय जीते थे. नतीजे आने के बाद काफी असंमजस की स्थिति रही, क्योंकि कोई पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में नजर नहीं आ रही थी. लेकिन अंत में सरकार भाजपा ने बना ली.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version