गोवा में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है कांग्रेस, जानें आखिर 2017 में क्या हुआ था ऐसा
Goa Election 2022 result : गोवा विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा किए जाने से कुछ दिन पहले कांग्रेस का ऐसा बयान सामने आया है जिससे लगता है कि वह पिछली बार वाली गलती नहीं दोहराना चाहती है. यहां देखें आखिर 2017 में क्या हुआ था ऐसा
Goa Election 2022 Result : कई ‘एग्जिट पोल’ में उत्तर प्रदेश में भाजपा और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं कुछ में उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा को बढ़त मिलने की संभावना जताई गई है. गोवा की बात करें तो यहां कुछ एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जतायी गई है लेकिन कांग्रेस इस बार मतगणना के पहले अलर्ट मोड में है. कांग्रेस पंजाब, उत्तराखंड और गोवा के विधानसभा चुनावों के नतीजे में खंडित जनादेश की परिस्थिति में अपने नवनिर्वाचित विधायकों को एकजुट रखने के प्रयास में पूरा जोर लगा रही है.
गोवा में सभी दलों के साथ चुनाव बाद गठबंधन को तैयार है कांगेस
गोवा विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा किए जाने से कुछ दिन पहले कांग्रेस का ऐसा बयान सामने आया है जिससे लगता है कि वह पिछली बार वाली गलती नहीं दोहराना चाहती है. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि यदि उसे बहुमत नहीं मिलता है, तो वह भाजपा के अलावा अन्य दलों के साथ चुनाव के बाद गठबंधन के लिए तैयार है.
मतगणना 10 मार्च को
आपको बता दें कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था और मतगणना 10 मार्च को होगी.
2017 में कांग्रेस को मिली थी मात
यदि आपको याद हो तो 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सर्वाधिक 17 सीट जीती थीं, जबकि भाजपा को 13 सीट मिली थीं. हालांकि, भगवा दल ने कुछ अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन करके सरकार बना ली थी. पिछले पांच साल में कई कांग्रेस विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और अब सदन में पार्टी के केवल दो विधायक हैं.
Also Read: Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश में भाजपा, पंजाब में आप की सरकार, जानें किसको कहां मिली बढ़त
दिग्विजय सिंह के पास थी जिम्मेदारी
गोवा में वर्ष 2017 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी कम सीटें जीतकर भी सत्ता पर काबिज हुई थी. सीनियर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह उर्फ दिग्गी राजा के पास सरकार बनाने को लेकर जिम्मेदारी थी लेकिन वे यह तय करते रहे कि किसको मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाये और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोवा में अपनी सरकार बना ली.
गोवा में सत्ता की राह आसान नहीं
इस बार गोवा में सत्ता की राह आसान नहीं है. तब कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ कुछ क्षेत्रीय दलों के बीच टक्कर थी. लेकिन, इस बार पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अलावा दिल्ली में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) भी ताल ठोंकने के लिए गोवा पहुंची है.
Posted By : Amitabh Kumar