17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Goa Election 2022: गोवा की 40 सीटों पर वोटिंग कल, जानें समुद्र किनारे बसे राज्य का समीकरण

Goa Election 2022: गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग. जानें समुद्र किनारे बसे राज्य का समीकरण...

Goa Election 2022: वैलेंटाइन डे (Valentines Day – 14 फरवरी 2022) के दिन गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग कल है. चुनाव लड़ रही सभी पार्टियों को उम्मीद है कि 10 मार्च को (मतगणना के दिन) जब गोवा की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVM) खुलेंगी, तो उसमें से जनता का प्यार भर-भर कर सिर्फ उनके लिए ही निकलेगा. राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए कांग्रेस ने यहां की स्थानीय पार्टी गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) से समझौता किया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार चला रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शिव सेना से गठबंधन किया है, तो बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) भी यहां ताल ठोक रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) ईमानदार सरकार देने के दावे कर रही है.

सिर्फ 13 सीटें जीतकर भाजपा ने बनायी थी सरकार

भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2017 में यहां सरकार बनायी थी. उसे कांग्रेस से 4 सीटें कम मिलीं थीं, लेकिन स्थानीय पार्टियों को अपने साथ मिलाकर बीजेपी ने गोवा में सरकार का गठन किया था. कांग्रेस को यहां 17 सीटें मिलीं थीं, जबकि भाजपा को सिर्फ 13 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि, वोट के मामले में भाजपा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से काफी आगे थी. कांग्रेस प्रभारी दिग्विजय सिंह रणनीति बनाते रहे और नितिन गडकरी ने स्थानीय दलों को मिलाकर मनोहर पर्रिकर की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनवा दी.

भाजपा को मिले थे सबसे ज्यादा वोट

भाजपा ने गोवा विधानसभा (Goa Assembly Election 2022) की 40 में से 36 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से 13 सीटों पर उसे जीत मिली. भगवा दल को 36.06 फीसदी वोट मिले थे. कुल वोट की बात करें, तो भाजपा के हिस्से में 2,97,588 वोट आये थे. कांग्रेस को 2,59,758 वोट (30.35 फीसदी) वोट मिले. कांग्रेस ने 37 उम्मीदवार खड़े किये थे, जिसमें 17 को जीत मिली थी. सबसे सफल पार्टी की बात करें, तो वह जीएफपी यानी गोवा फॉरवर्ड पार्टी (Goa Forward Party) थी. उसने 4 उम्मीदवार उतारे, जिसमें 3 जीते.

Also Read: Goa Election Date: गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 14 फरवरी को, BJP ने कांग्रेस से छीन ली थी सत्ता
सीपीएम के 2 उम्मीदवारों को सिर्फ 256 वोट मिले

एनसीपी ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. उसे सर्फ 1 सीट हासिल हुई. 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने 2 उम्मीदवार उतारे थे, दोनों की जमानत जब्त हो गयी. उसे सिर्फ 256 वोट मिले थे. शिव सेना ने यहां 3 उम्मीदवार खड़े किये थे. तीनों की जमानत जब्त हो गयी. यूजीपी के 2 में एक उम्मीदवार की सिर्फ जमानत बच सकी. दोनों हार गये.

57,420 वोट पाने वाली AAP इस बार ठोक रही है ताल

इस बार यानी गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रही अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) को वर्ष 2017 में किसी सीट पर जीत नहीं मिली थी. 11,11,692 वोटर्स वाले गोवा में दिल्ली की सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी को एक लाख वोट भी नहीं मिले थे. आप को सिर्फ 57,420 वोट मिले थे. इस पार्टी ने सबसे ज्यादा 39 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. उसे सिर्फ 6.45 फीसदी वोट हासिल हुए थे. आम आदमी पार्टी का सिर्फ एक उम्मीदवार अपनी जमानत बचा पाया था.

58 निर्दलीय उम्मीदवारों ने बटोरे थे 1,01,922 वोट

गोवा विधानसभा चुनाव 2017 में 58 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. इनमें 3 को जीत मिली और 46 की जमानत जब्त हो गयी. यानी सिर्फ 10 निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जमानत बचा पाये थे. निर्दलीयों को आम आदमी पार्टी से करीब डबल वोट मिले थे. निर्दलीयों को 1,01,922 वोट मिले थे. इनमें से कोई नहीं यानी NOTA के खाते में 10,919 वोट आये थे. निर्दलीयों को 14.66 फीसदी वोट मिले. एमएजी को 17.42 फीसदी वोट मिले थे. 25 में से उसके 3 उम्मीदवार ही विधानसभा पहुंच पाये.

Also Read: Goa Election 2022: आप नेता न कर लें दलबदल… अरविंद केजरीवाल चिंतित, दिलाई शपथ
महिलाओं ने वोटिंग में पुरुषों को पीछे छोड़ा

पिछले चुनाव पर अगर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि गोवा के लोग वोटिंग में देश के अन्य राज्यों के मतदाता से आगे हैं. वर्ष 2017 में यहां 82.56 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. कुल 11,11,692 मतदाता थे, जिनमें 5,47,328 पुरुष और 5,64,364 महिलाएं शामिल थीं. इनमें से 4,29,083 पुरुष और 4,73,754 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यानी वोटिंग के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया.

इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई थी

मतदान के मामले में गोवा के कुछ जिलों में 90 फीसदी से भी अधिक वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा वोटिंग वाले पांच विधानसभा क्षेत्र सैंक्वेलिम, प्रिओल, पोरिएम, सर्वोर्डेम और बिचोलिम रहे. प्रिओल में सबसे ज्यादा 91.13 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि वोटिंग करने में सैंक्वेलिम के लोग दूसरे स्थान पर रहे. यहां 90.43 फीसदी लोगों ने वोट डाले. पोरियम में 89.91 फीसदी, सांवोर्डेम में 89.86 फीसदी, बिचोलिम में 89.78 फीसदी लोगों ने वोट किया था.

Also Read: Goa Election 2022 : गोवा में बीते पांच साल में 60 प्रतिशत विधायकों ने किया दलबदल, बनाया रिकॉर्ड
गोवा के बारे में जानें (Know Goa)

दक्षिणी कर्नाटक, उत्तरी महाराष्ट्र, पूर्वी कर्नाटक और पश्चिमी अरब सागरसे घिरे खूबसूरत प्रदेश गोवा का क्षेत्रफल 3702 वर्ग किलोमीटर है. सिर्फ दो जिले हैं- उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा. 12 सब-डिवीजन, 12 ब्लॉक, 191 ग्राम पंचायत, 320 सेंसस गांव, एक नगर निगम, 13 नगरपालिका, 56 नगर क्षेत्र या अधिसूचित क्षेत्र इस प्रदेश में हैं. 258 पोस्ट ऑफिस और 30 पुलिस थाना वाले इस प्रदेश में 6,599 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं. 262 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग गोवा में है, जबकि स्टेट हाईवे की लंबाई 5,044.58 किलोमीटर और 1,292.42 किलोमीटर डिस्ट्रिक्ट रोड हैं.

पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता

14,58,545 की आबादी वाले गोवा में 1.75 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 10.23 फीसदी है. आबादी का घनत्व सिर्फ 394 है. थर्ड जेंडर का एक भी वोटर गोवा में नहीं है, जबकि 60 अनिवासी भारतीय (NRI) वोटर हैं, जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. 297 सर्विस वोटर भी हैं. गोवा का लिंगानुपात बहुत बढ़िया है. यहां 1000 पुरुषों पर 1049 महिलाएं हैं. शायद यही वजह है कि वोटिंग के मामले में पिछली बार महिलाएं पुरुषों से आगे थीं. उत्तरी गोवा में 5,34,378 वोटर हैं, तो दक्षिणी गोवा में 6,13,167.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें