16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election: इसुदान गढ़वी का दावा, गुजरात के लोग बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं से हो चुके हैं परेशान

Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी इसुदान गढ़वी ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में AAP चुनाव जीतेगी.

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों को आम आदमी पार्टी की ओर से कड़ी चुनौती मिलने की चर्चाएं जोर पकड़ रही है. इन सबके बीच, गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम प्रत्याशी इसुदान गढ़वी ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कही है.

गुजरात में AAP को मिलेगी बड़ी जीत: इसुदान गढ़वी

‘आप’ के सीएम प्रत्याशी इसुदान गढ़वी ने दावा किया है कि गुजरात के लोग बीजेपी और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से परेशान हो चुके हैं. पत्रकार से नेता बने इसुदान गढ़वी ने साथ ही कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने जा रही है. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ‘आप’ को सत्ता में लाने का मूड बना चुकी है. इसुदान गढ़वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात के लोगों का लगभग 25 वर्षों से लगातार सत्तारूढ़ पार्टी से मोहभंग हो चुका है.

गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में कोई भी जननेता नहीं

इसुदान गढ़वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी देश के पीएम हैं और वह 2024 तक केंद्र में सत्ता में रहेंगे. लेकिन, गुजरात में विधानसभा चुनाव राज्य सरकार चुनने के लिए हो रहे हैं. गुजरात के लोग बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं से तंग आ चुके हैं. गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में कोई भी जननेता नहीं है. जबकि, मुझे राज्य के हर हिस्से से समर्थन मिल रहा है. गढ़वी ने यह भी दावा किया है कि मौजूदा वोट शेयर अनुमान के संदर्भ में आम आदमी पार्टी बीजेपी से आगे है. जबकि, कांग्रेस बहुच पीछे चल रही है.

8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे चुनाव के परिणाम

बताते चलें कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाद गुजरात में भी सरकार बनाने का दावा कर रही है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसुदान गढ़वी को गुजरात में आम आदमी पार्टी का सीएम फेस घोषित किया है. इसुदान गढ़वी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय से हैं. वह 14 जून 2021 में AAP में शामिल हो गए थे. गुजरात में चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को है. राज्य के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Also Read: Gujarat Election: गुजरात में शहरी सीटों पर बीजेपी का वर्चस्व, इस बार नए वोटर्स निभाएंगे निर्णायक भूमिका?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें