Gujarat Election 2022: AAP के सीएम प्रत्याशी इसुदान गढ़वी का दावा- गुजरात में हम जीत रहे चुनाव

Gujarat Election 2022: गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने कहा कि हमारी पार्टी गुजरात में चुनाव जीत रही है.

By Samir Kumar | November 25, 2022 4:27 PM
an image

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर सभी प्रमुख सियासी दलों के दिग्गज नेता अपने-अपने तरीके से जीत का दावा कर रहे है. इसी कड़ी में गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने राज्य विधानसभा के लिए होने जा रहे चुनाव में पार्टी के पक्ष में बेहतर परिणाम का दावा किया है. इसुदान गढ़वी ने कहा कि हमारी पार्टी गुजरात में चुनाव जीत रही है.

गुजरात में कई सीटों पर AAP की जीत निश्चित

जी न्यूज के कार्यक्रम में बोलते हुए गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी ने कई सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी (BJP) पर तीखा हमला बोला है. इसुदान गढ़वी ने कहा कि अंबालिया, सोमनाथ, मानगढ़, द्वारका, जामनगर रूरल, राजकोट रूरल, मोरबी, कच्छ में मांडवी जैसी सीटें हमारी पार्टी जीत रही है. उन्होंने कहा कि हम कई सीटों पर जीत रहे हैं.

जनता लड़ रही है गुजरात का चुनाव

इसुदान गढ़वी ने कहा कि गुजरात में झाड़ू तेजी से आगे बढ़ रही है. आज गुजरात में 50 लाख बेरोजगार, किसान और आउससोर्सिंग कर्मचारी चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में आम आदमी की झाड़ू चल रही है. सरकारी कर्मचारी ओल्ड पेंशन योजना चाहते हैं, तो ये सब लोग आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में हमारी सरकार ही एक विकल्प है, क्योंकि एक ओर कुआं है तो दूसरी ओर गढ्ढा है. इसलिए गुजरात का चुनाव जनता लड़ रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी की नीतियों की वजह से आज बीजेपी के कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुख भी आम आदमी पार्टी को चुनेंगे.

गढ़वी ने कहा, हमें राजनीति करनी नहीं आती

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने कहा कि किसानों की 70 प्रतिशत आबादी है, लेकिन आज के नेता उनके बारे में सिर्फ 2 फीसदी सोचते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों का भला होना जरूरी है. किसान चुनाव में फंड नहीं देते, इसलिए उनकी उपेक्षा होती है. इसुदान गढ़वी ने कहा कि गुजरात में कारोना काल में 120 करोड़ रुपये स्कूल संचालकों ने उनके कहने पर माफ किए थे. गुजरात में स्कूल संचालक बीजेपी को फंड देते हैं. कोरोना काल में सरकार 75 फीसदी फीस माफ की होती तो लोगों को अच्छा लगता. गढ़वी ने कहा कि हमें राजनीति करनी नहीं आती. जिनको अच्छे स्कूल चाहिए, अच्छी सड़कें चाहिए वे आम आदमी पार्टी को वोट करें.

Also Read: ‘भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रची’, मनीष सिसोदिया ने लगाये गंभीर आरोप

Exit mobile version