14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election 2022: द्वारका सीट से चुनाव लड़ेंगे इसुदान गढ़वी! जानिए किससे होगा मुकाबला

Gujarat Election 2022: गुजरात के चुनावी रण में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को पार्टी का सीएम फेस बनाया है. इसुदान गढ़वी के द्वारका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है.

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी सियासी गतिविधियां तेज कर दी है. राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी को इस बार के चुनाव में कड़ी चुनौती देने के इरादे से कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात के चुनावी रण में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को पार्टी का सीएम फेस बनाया है. इसुदान गढ़वी के द्वारका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है.

द्वारका सीट से चुनाव लड़ेंगे इसुदान गढ़वी!

बताते चलें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम फेस इसुदान गढ़वी के लिए पार्टी द्वारा द्वारका और खंभालिया सीटें छोड़े जाने की खबर सामने आ रही थी. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में अब पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इसुदान गढ़वी द्वारका सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी की ओर से अगर इसुदान गढ़वी को द्वारका सीट से प्रत्याशी बनाया जाता है, तो यहां उनका मुकाबला सात बार से विधायक पबुभा माणेक (Pabubha Manek) के साथ होगा.

जानिए कौन है पबुभा माणेक, जिनको चुनौती देंगे इसुदान गढ़वी

पबुभा माणेक (66 साल) पिछले 32 साल से विधायक हैं और वह पूर्व में गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. पबुभा पहली 34 साल की उम्र में विधानसभा पहुंचे और इसके बाद लगातार चुने जा रहे हैं. बताते चलें कि पबुभा माणेक 1990 से ही लगातार द्वारका सीट से चुनाव जीत रहे हैं. पबुभा माणेक ने शुरुआत के तीन चुनाव निर्दलीय जीते, फिर इसके बाद वे 2002 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत चुके है. इसके बाद, पबुभा माणेक ने बीजेपी में शामिल हो गए और 2007, 2012 एवं 2017 के चुनाव में भी विजयी रहे. इसके पहले इस सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा था. 2017 के विधानसभा चुनाव में पबुभा माणेक को बतौर बीजेपी प्रत्याशी 73,431 वोट मिले थे और उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अहिर मेरामन मारखी को 5,739 वोटों से हराया था.

द्वारका सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला!

राजनीति के जानकारों की मानें तो द्वारका सीट से अगर आम आदमी पार्टी की ओर से इसुदान गढ़वी चुनावी रण में उतरते हैं, तो यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा. दरअसल, पिछले कई चुनावों से इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में बीच मुख्य मुकाबला होता आ रहा है. वहीं, पबुभा माणेक पिछले दोनों चुनावों में 6 हजार से कम वोटों के अंतर से विजयी रहे है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या इसुदान गढ़वी पबुभा माणेक (Pabubha Manek) के गढ़ को भेद पाएंगे.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: अहमदाबाद का एक ऐसा वार्ड, जहां से चुने गए जाते हैं 5 विधायक और 4 सांसद!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें