Gujarat Election Result: पांच सीट जीतने के बाद ‘आप’ के हौसले बुलंद, बोले राघव चड्ढा- गुजरात में पारी शुरू
Gujarat Election Result: गुजरात में पहली बार पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी उतरी थी और उसने पांच सीट पर जीत दर्ज की है. आप ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी.
AAP Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद जहां भाजपा के हौसले बुलंद हैं. वहीं आम आदमी पार्टी भी पांच सीट जीतने का जश्न मना रही है. जी हां…चुनाव परिणाम के बाद पार्टी नेता राघव चड्ढा ने एक ट्वीट किया जिसपर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है.
इस ट्वीट में आप ने राघव चड्ढा ने 1980 के बाद गुजरात चुनाव का डाटा शेयर किया और भाजपा के प्रदर्शन के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने ट्वीट किया…
गुजरात विधानसभा:
बीजेपी
-1980 – 9 सीटें – चौथा स्थान (डेब्यू)
-1985 – 11 सीटें – तीसरा स्थान
-1990 – 67 सीटें – दूसरा स्थान
-1995 – 121 सीटें – छोटी सरकार
-1998: 117 सीटें – सरकार
(3 चुनाव में दूसरे स्थान पर, 5 चुनाव में बना ली सरकार)
Gujarat Assembly:
BJP
1980 – 9 seats – 4th spot (DEBUT)
1985 – 11 seats – 3rd spot
1990 – 67 seats – 2nd spot
1995 – 121 seats – Truncated Govt
1998: 117 seats – Govt
(3 elections to reach the 2nd spot, 5 to form a Govt)AAP
2022 – 5 seats – 3rd spot (DEBUT)
Innings begin…— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 8, 2022
आम आदमी पार्टी
-2022 – 5 सीटें – तीसरा स्थान (डेब्यू)
पारी शुरू…
Also Read: Gujarat Results: सौराष्ट्र और उत्तरी गुजरात की कौन सी सीट भाजपा ने इस चुनाव में कांग्रेस से छीनीं ?
इसुदान गढ़वी और गोपाल इटिलाया हारे
आपको बता दें कि गुजरात में पहली बार पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी उतरी थी. उसने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी. आप के सीएम फेस इसुदान गढ़वी और प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटिलाया की भी साख दांव पर लगी थी जो अपनी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सके.
भगवंत मान की प्रतिक्रिया
इधर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में आप के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने गुजरात में जीत के दावे फेल होने पर कहा कि ‘हर रोज तो कोहली भी सेंचुरी नहीं लगाता.’
भाजपा के वोट का इतिहास
पिछले 42 सालों में भाजपा गुजरात में नौ से 156 सीटों पर अपनी पैठ बना चुकी है. 1980 में भाजपा को नौ सीटों पर जीत मिली थी. 1985 में भाजपा को गुजरात विधानसभा चुनाव में 11 सीटें मिली थी, वहीं कांग्रेस को 149 सीटें मिली थी. तब कांग्रेस को 55.5 फीसदी वोट मिले थे. इस बार भाजपा का वोट शेयर 54 फीसदी से ज्यादा है. यानी भाजपा ने अपने वजूद में आने के बाद गुजरात में 42 साल के दौरान सबसे ज्यादा वोट हासिल करने का रिकॉर्ड बना लिया है.