Gujarat Election Results : गुजरात में प्रचंड जीत के बाद भाजपा सरकार बनाने जा रही है. 182 में से भाजपा ने 156 सीट पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस महज 17 सीट पर सिमट गयी. इस जीत के बाद कई युवा चेहरे गुजरात को मिले हैं जबकि कई बुर्जुग नेताओं पर भी प्रदेश की जनता ने भरोसा जताया है. आइए आपको बताते हैं चुनाव जीतकर आने वाले सबसे युवा और सबसे बुर्जुग विधायकों के बारे में…
-अहमदाबाद के नारोदा से भाजपा उम्मीदवार पायल कुलकर्नी ने जीत दर्ज की है जो पेशे से डॉक्टर हैं और मात्र 29 साल की हैं.
-अहमदाबाद के वीरमगाम से भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने जीत दर्ज की है जो मात्र 29 साल के हैं. आपको बता दें कि चुनाव से कुछ महीने पहले ही पटेल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामना था. वे पार्टीदार आंदोलन का प्रमुख चेहरा थे.
-जामनगर नॉर्थ से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा ने जीत दर्ज की है जो 32 साल की हैं. आपको बता दें कि अपनी पत्नी को जीत दर्ज कराने के लिए रविंद्र जडेजा ने जमकर प्रचार किया था.
-कच्छ के गांधीधाम सीट (SC) से भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी मालती किशोर माहेश्वरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया है. मालती किशोर 34 साल की हैं.
-नर्मदा के डेडियापाड़ा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है. आप के उम्मीदवार चैतरभाई वसावा ने यहां से भाजपा उम्मीदवार को पराजित किया है. वसावा की उम्र महज 34 साल है.
-बालासिनोर विधानसभा सीट पर भाजपा ने मानसिंह चौहान को टिकट दिया था जो पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरे. उन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज की है. उनकी उम्र 72 साल है.
-पंचमहल जिले के सेहरा सीट से जेठाभाई अहीर ने भाजपा के टिकट से जीत दर्ज की है. वे 72 साल के हैं.
-अहमदाबाद जिले की दस्क्रोई विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बाबूभाई जमनादास पटेल ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. बाबूभाई की उम्र 74 साल हैं.
-मांजलपुर सीट पर सात बार के विधायक और पूर्व मंत्री योगेश पटेल को चौथी बार भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा था. यहां से उन्होंने जीत दर्ज की है. योगेश पटेल की उम्र 76 साल है.
-उमरेठ विधानसभा सीट आणंद जिला के अंतर्गत आती है. उमरेठ विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार गोविंदभाई राइजीभाई परमार ने 26717 वोटों से जीत दर्ज की है. गोविंदभाई की उम्र 79 है.