Gujarat Election 2022: जानिए कौन है इसुदान गढ़वी ? जिन्हें AAP ने गुजरात में बनाया सीएम फेस
Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व टीवी एंकर और पत्रकार इसुदान गढ़वी को गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.
Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को पूर्व टीवी एंकर और पत्रकार इसुदान गढ़वी को गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. गुजरात दौरे पर पहुंचे दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यह घोषणा की. इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 40 वर्षीय इसुदान गढ़वी को AAP द्वारा कराए गए एक सर्वे में 73 फीसदी वोट मिले हैं.
जानिए कौन है इसुदान गढ़वी
इसुदान गढ़वी ने 1 जुलाई, 2021 को नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा था. गुजरात के लोकप्रिय टीवी एंकरों में शामिल 40 साल के इसुदान गढ़वी की छवि उनके समर्थकों के बीच एक नायक की है. इसुदान गढ़वी द्वारका जिले के पिपलिया गांव के निवासी हैं. सामने आ रही जानकारी के अनुसार, उनका परिवार आर्थिक रूप से मजबूत है और वह अन्य पिछड़े वर्ग से आते हैं. आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में ओबीसी की आबादी 48 फीसदी है. बताया जा रहा है कि जातिगत आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी और कांग्रेस को बड़ी चुनौती देने के इरादे से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसुदान गढ़वी को सीएम प्रत्याशी घोषित किया है.
महज 32 की उम्र में संपादक के पद पर पहुंच गए थे गढ़वी
इसुदान गढ़वी के सामने आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया थे, जिन्होंने पाटीदार समुदाय के आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने लोगों से फोन नंबर पर फोन करने और रिकॉर्ड किए गए संदेश को सुनने के लिए कहा, जिसमें उन्हें अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुनने के लिए कहा गया था. कामर्स में स्नातक और पत्रकारिता में मास्टर कर चुके गड़वी ने बतौर प्रशिक्षु पत्रकार शुरुआत की और महज 32 वर्ष की उम्र में वीटीवी के संपादक पद पर पहुंच गए. गढ़वी का शो आम आदमी के मुद्दों पर केंद्रित था और उन्हें लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए बहुत से अनुरोध मिले थे.
सौराष्ट्र से लड़ना चाहते है चुनाव
इसुदान गढ़वी का दावा है कि वह एक लाख किमी से ज्यादा यात्रा कर चुके हैं. उनका कहना है कि उन्हें गुजरात के लोगों के लिए कुछ करना है और वो बस इतना ही चाहते हैं. बताया जाता है कि इसुदान गढ़वी सौराष्ट्र से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं. क्योंकि, यहां वह बेहद चर्चित हैं. खासकर किसानों के बीच उन्हें काफी पसंद किया जाता है.
Also Read: Gujarat Election 2022: इसुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम कैंडिडेट, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान