Gujarat Assembly Elections 2022: निर्वाचन आयोग द्वारा गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिए जाने के साथ ही सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है. गुजरात चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों को चुनौती देने के इरादे से आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी के उम्मीदवारों की 11वीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में 12 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.
आम आदमी पार्टी की ओर से आज जारी की गई सूची के मुताबिक, पार्टी ने वरछा रोड से अल्पेश कथीरिया को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, ओल्पाड से धार्मिक मालवीया को चुनाव मैदान में उतारा है. बताते चलें कि अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालवीया दोनों ने पाटीदार आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी और हाल ही में AAP में शामिल हुए थे. इसी के साथ, आम आदमी पार्टी ने गांधीधाम से बीटी माहेश्वरी, दंता से एमके बॉम्बेडिया, पालनपुर से रमेश और कांकरेज से मुकेश ठक्कर को पार्टी का उम्मीदवार बनाया हैं. जबकि, राधानपुरी से लालजी ठाकोर आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
आम आदमी पार्टी ने राजकोट ईस्ट से राहुल भुवा, राजकोट वेस्ट से दिनेश जोशी, मोदसा से राजेंद्र सिंह परमार, विरमगाम विधानसभा क्षेत्र से कुंवरजी ठाकोर, ठक्कर बापा नगर से संजय मोरी और बापू नगर से राजेशभाई दीक्षित को प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही मानवदार से करसनबापू भद्रक, खंभात से भरतसिंह चावड़ा , सूरत पश्चिम से मोक्षेश सांघवी, दास्करोई से किरण पटेल, धोलका से जट्टूबा गोल, धांगध्रा से वाग्जीभाई पटेल, लिमखेड़ा से नरेश पूनाभाई बरिया और पादरा से जयदीपसिंह चौहान को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया हैं.
बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां कर रही है और अभी तक पार्टी ने 151 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. आप गुजरात की सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उल्लेखनीय है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में इस बार आम आदमी पार्टी ने पहली बार अपना कदम रखा है.