Loading election data...

Gujarat Election 2022: जेपी नड्डा का दावा, चुनाव खत्म होने के बाद AAP नेता छोड़ देंगे गुजरात

Gujarat Election 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंचमहल जिले के शेहरा कस्बे में प्रचार अभियान के दौरान दावा किया कि गुजरात चुनाव खत्म होने के बाद AAP नेता गुजरात छोड़ देंगे.

By Samir Kumar | November 22, 2022 6:58 PM

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के इरादे से पार्टी के दिग्गज नेता लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे है. इसी कड़ी में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के उम्मीदवार जेठा भारवाड के समर्थन में पंचमहल जिले के शेहरा कस्बे में प्रचार अभियान के दौरान दावा किया कि गुजरात चुनाव खत्म होने के बाद आप नेता गुजरात छोड़ देंगे. बता दें कि शेहरा और 92 अन्य सीटों पर मतदान 5 दिसंबर को दूसरे चरण के तहत होगा.

AAP बैनर आधारित पार्टी

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) को गुजरात विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि, यह बैनर आधारित पार्टी है. जबकि, बीजेपी कैडर आधारित पार्टी है. जेपी नड्डा ने कहा कि यूपी, उत्तराखंड और गोवा में हाल फिलहाल में आम आदमी पार्टी चुनाव हार गयी. उसके उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश में सभी 67 सीटों पर जमानत जब्त कराएंगे. गुजरात में भी उनका ऐसा ही हश्र होगा.

बीजेपी लोगों की सेवा करने में रखती है यकीन

जेपी नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि वह बैनर आधारित पार्टी है जो चुनावों के दौरान केवल बैनर लगा सकती है. जबकि, हमारी कैडर आधारित पार्टी है जो लोगों की सेवा करने में यकीन रखती है.

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्गों और आदिवासियों के लिए मगरमच्छ के आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने ही जमीनी स्तर पर असल में आपकी हालत बदली. पीएम मोदी ने ही एक आदिवासी महिला को पहली बार इस देश का राष्ट्रपति बनाया. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी के साथ राजनीतिक की है. कई आयोग गठित किए गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया.

Also Read: गुजरात चुनाव: केजरीवाल ने भूपेंद्र पटेल को बताया कठपुतली सीएम, कहा- बीजेपी व कांग्रेस के बीच गुप्त समझौता

Next Article

Exit mobile version