गुजरात चुनाव 2022: BJP ने जारी की 6 और उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

Gujarat Assembly Elections: गुजरात चुनाव के मद्देनजर BJP ने शनिवार को अपने 6 और प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. इसी के साथ बीजेपी की ओर से गुजरात चुनाव के लिए अब तक 166 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है.

By Samir Kumar | November 12, 2022 11:45 AM
an image

Gujarat Assembly Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को अपने छह और प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. इसी के साथ बीजेपी की ओर से गुजरात चुनाव के लिए अब तक 166 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है.

जानिए किसे कहां से मिला टिकट

बीजेपी की ओर से आज जारी गई सूची में भावनगर ईस्ट से पार्टी ने सेजल राजीव कुमार पांड्या को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बीजेपी ने खंभालिया से मूलुभाई बेरा, धोराजी से महेंद्रभाई पाडालिया, कुतियाना विधानसभा सीट से ढेलिबेन मालदेभाई ओडेदरा, डेडियापाड़ा (एससी) से सीट से हितेश देवजी वसावा और चोर्यासी से संदीप देसाई को चुनावी मैदान में उतारा है.


पहली सूची में कई सीटिंग विधायकों का कटा टिकट

इससे पहले 10 नवंबर को बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 160 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इस सूची में सीएम भूपेंद्र पटेल को उनके निर्वाचन क्षेत्र घाटलोढ़िया से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कई सीटिंग विधायकों के टिकट काटे गए हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट में 14 महिलाएं, अनुसूचित जाति के 13 तथा अनुसूचित जनजाति के 24 उम्मीदवार शामिल हैं. इसी के साथ पहली सूची में 2017 के विधानसभा चुनावों में पाटीदार आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक पटेल और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा के नाम भी सूची में शामिल हैं. हार्दिक पटेल विरमगाम से और रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ेंगी.

अभी 16 सीटों पर ऐलान बाकी

बीजेपी ने जिन 16 सीटों पर ऐलान नहीं किया है, इनमें कई सीटों पर पेंच फंस हुआ है. बीजेपी ने जिस सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, उनमें राधनपुर, पाटण, खेरालू, हिम्मतनगर, गांधीनगर दक्षिण, गांधीनगर उत्तर, कलोल, वटवा, धोराजी, पेटलाद, महेमदाबाद, जालोदा, गरबाड़ा, जेतपुर, सयाजीगंज और मांजलपुर सीटें शामिल हैं.

बीजेपी ने 2017 में जीती थी 99 सीटें

बताते चलें कि गुजरात में विधानसभा की कुल सीटों की संख्या 182 है. गुजरात विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 92 सीटों का है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99 और कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुई थीं. वहीं, दो सीटों पर बीटीपी के उम्मीदवार जीते और तीन सीटें निर्दलीयों को मिली थीं. उल्लेखनीय है कि गुजरात में पिछले 27 सालों से बीजेपी सत्ता में है. वहीं, इस बार बीजेपी-कांग्रेस के साथ ही राज्य में पहली बार आम आदमी पार्टी संगठन बनाकर चुनाव लड़ रही है.

Also Read: गुजरात चुनाव: रूस से डॉक्टरी की पढ़ाई कर लौटी पायल कुकरानी को BJP ने दिया टिकट, सिटिंग विधायक का कटा टिकट

Exit mobile version