11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए थमा प्रचार, जेपी नड्डा और अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूसरे चरण के मतदान के लिए भी ताबड़तोड़ रौलियां कर रहे हैं. नड्डा ने मंगलवार को वडोदरा और दाहोद में रैलियों को संबोधित किया.

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान एक दिसंबर यानी कल होना है. इसे लेकर प्रचार थम चुका है. मतदान दक्षिण गुजरात के 19 जिलों और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्रों की 89 सीट के लिए होना है. राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता दिख रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी के रूप में तीसरा दल भी मौजूद है.

नड्डा और शाह की ताबड़तोड़ रैलियां

पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन अमित शाह, नड्डा, आदित्यनाथ और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भाजपा के लिए रैलियों को संबोधित किया. दूसरे चरण के लिए भी सभी राजनीति दलों ने प्रचार तेज कर दिए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को वडोदरा और दाहोद में रैलियों को संबोधित किया. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बीते दिन चार रैलियां की.

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और आप को जमकर घेरा

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूसरे चरण के मतदान के लिए भी ताबड़तोड़ रौलियां कर रहे हैं. नड्डा ने मंगलवार को वडोदरा और दाहोद में रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आप को फसली बटेर की संज्ञा दी. इसके अलावा अमित शाह ने रैली के दौरान कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोविड-19 के टीके को ‘मोदी टीका’ बताकर लोगों को इसे लेने के खिलाफ चेतावनी देते थे, लेकिन बाद में उन्होंने खुद चुपके से टीका लगवा लिया. बता दें की इन दोनों नेताओं ने वहां रैलियां की जहां दूसरे चरण में मतदान होना है.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त, 1 दिसंबर को मतदान, सुरक्षा में अर्धसैनिक बल तैनात
पहले चरण में इन दिग्गज नेताओं का भविष्य होगा तय

पहले चरण में भाजपा और कांग्रेस के 89-89 तथा आप के 88 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य उम्मीदवारों में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी हैं, जो देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया से चुनाव लड़ रहे हैं. गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, छह बार के विधायक कुंवरजी बावलिया, मोरबी के ‘नायक’ कांतिलाल अमृतिया, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा और आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी मैदान में हैं.

(इनपुट- भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें