Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दस बार के विधायक मोहन सिंह राठवा ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, मोहन सिंह राठवा जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से राठवा कांग्रेस से नाराज चल रहे थे और इसी कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है.
इससे पहले, मई महीने में छोटा उदयपुर के सबसे वरिष्ठ और मौजूदा विधायक मोहन सिंह राठवा ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करते हुए कहा था कि अब मैं युवाओं को मौका देना चाहता हूं. राठवा ने कहा कि मैं अब 76 साल का हो गया हूं. उन्होंने कहा कि मैंने लगातार ग्यारह बार चुनाव लड़ा, जिसमें से दस बार जीता हूं. राठवा ने कहा कि जेतपुर पावी, बोडेली और छोटा उदयपुर तालुका के वोटरों ने मुझे सबसे अधिक बार जीताकर गुजरात विधानसभा में भेजा है. उन्होंने कहा कि अब युवा नेताओं की जरूरत है, जो गांव-गांव जाकर लोगों के लिए दौड़ सकते है.
मोहन सिंह राठवा दो बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके है. 1980 और 1985 में उन्होंने छोटा उयदयपुर में जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह राठवा के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, अपने राजनीतिक जीवन में उन्हें पहली बार हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, 2002 के गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. इस दौरान तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी और गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों के बीच मोहन सिंह राठवा को बीजेपी के प्रत्याशी ने रोक दिया था. हालांकि, उसके बाद वो जीतते आ रहे थे.