Loading election data...

Gujarat Election 2022: देश को मुस्लिम समुदाय ही बचा सकता है, गुजरात में कांग्रेस प्रत्याशी का Video वायरल

Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब कुछ ही समय शेष बचा है. इन बीच, गुजरात में कांग्रेस उम्मीदवार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर गुजरात में सियासी पारा चढ़ने लगा है.

By Samir Kumar | November 20, 2022 4:40 PM

Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब कुछ ही समय शेष बचा है. चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के इरादे से बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ प्रचार अभियान में जुटी है. इन सबके बीच, गुजरात में कांग्रेस उम्मीदवार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर गुजरात में सियासी पारा चढ़ने लगा है.

कांग्रेस को भी मुस्लिम समुदाय ही बचा सकता है: चंदन ठाकोर

दरअसल, सिद्धपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी चंदन ठाकोर ने शनिवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि देश को सिर्फ मुसलमान ही बचा सकते हैं. चंदन ठाकोर ने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश को गर्त में धकेल दिया है और अगर कोई है, जो देश को बचा सकता है तो वो है मुस्लिम समुदाय है. साथ ही कहा कि मुस्लिम समुदाय ही ऐसा है, जो कांग्रेस को भी बचा सकता है.


मुसलमानों के लिए कोई दूसरी पार्टी खड़ी नहीं हुई

कांग्रेस प्रत्याशी चंदन ठाकोर ने आगे कहा कि मैं इसका केवल एक उदाहरण साझा करूंगा. एनआरसी के मुद्दे पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सड़कों पर उतरीं. मुसलमानों के लिए कोई दूसरी पार्टी खड़ी नहीं हुई. कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी है, जो पूरे देश में आपकी रक्षा कर रही है. चंदन ठाकोर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि बीजेपी तीन तलाक के मुद्दे पर वे सुप्रीम कोर्ट गए और कानून लाए. हज पर जाने के लिए कांग्रेस ने आपको सब्सिडी दी, लेकिन बीजेपी ने अपनी गलत नीतियों के चलते उसे भी खत्म कर दिया. उन्होंने आपके छोटे व्यवसायों के लिए आपको मिलने वाली सब्सिडी को भी समाप्त कर दिया.

चंदन ठाकोर का बयान अब सुर्खियों में

चंदन ठाकोर ने कहा कि हमने नया करने के लिए इनको वोट दिया, लेकिन वोट लेकर इन्होंने धोखा दिया है. चंदन ठाकोर का यह बयान अब सुर्खियों में है. बता दें कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होना है. वहीं, मतगणना 8 दिसंबर को होगी.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: बागियों पर बीजेपी का बड़ा एक्शन, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 7 नेताओं को किया सस्पेंड

Next Article

Exit mobile version