19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election 2022: कांग्रेस-NCP के बीच गठबंधन, जानिए कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी शरद पवार की पार्टी

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और एनसीपी (NCP) ने चुनाव पूर्व गठबंधन का ऐलान किया है. इसके तहत, शरद पवार की पार्टी एनसीपी गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों में से तीन पर चुनाव लड़ेगी.

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के इरादे से सभी प्रमुख सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इन सबके बीच, दिसंबर के पहले हफ्ते में होने जा रहे गुजरात चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और एनसीपी (NCP) ने चुनाव पूर्व गठबंधन का ऐलान किया है. इसके तहत, शरद पवार की पार्टी एनसीपी गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों में से तीन पर चुनाव लड़ेगी. दोनों दलों के नेताओं ने शुक्रवार को यहां गठबंधन का ऐलान किया.

कांग्रेस ने किया गठबंधन का ऐलान

बताते चलें कि एनसीपी के कंधाल जडेजा अपनी पार्टी के इकलौते विधायक थे, जिन्होंने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में पोरबंदर जिले के कुटियाना विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा कि एनसीपी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके लड़ेगी. जगदीश ठाकोर ने गुजरात चुनाव में 125 सीट पर जीत के साथ सबसे पुरानी पार्टी की सत्ता में वापसी के प्रति भरोसा जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन दलों के साथ समझौता करने का निर्णय लिया है, जो यूपीए-1 और यूपीए-2 में राष्ट्रीय स्तर पर हमारे साथ थे. उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले और संविधान तथा देश की एकता की रक्षा के लिए कार्य करने वाले लोग फासीवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं.

इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी एनसीपी

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की पार्टी एनसीपी गुजरात में तीन विधानसभा सीट आनंद जिले की उमरेठ, अहमदाबाद जिले की नरोदा और दाहोद जिले की देवगढ़ बरिया सीट से चुनाव लड़ेगी. इन तीन सीट पर फिलहाल सत्ताधारी बीजेपी का कब्जा है. वहीं, गुजरात एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पटेल बोस्की ने कहा कि पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी. पटेल ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इन तीन सीट पर ईमानदारी के साथ लड़ें. कांग्रेस ने हम पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूं. हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे जो एनसीपी की छवि को नुकसान पहुंचाए. बता दें कि बीजेपी शासित गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होंगे. जबकि, मतगणना 8 दिसंबर को होगी.

Also Read: Gujarat Election 2022: द्वारका सीट से चुनाव लड़ेंगे इसुदान गढ़वी! जानिए किससे होगा मुकाबला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें