Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा के साथ-साथ दिल्ली MCD के लिए चुनाव भी दिसंबर महीने में हो रहे हैं. दिल्ली में नगर निगम चुनावों के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना 7 दिसंबर को कराई जाएगी. वहीं, गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होंगे और नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे. ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा जोर पकड़ रही है कि दिल्ली नगर निगम और गुजरात विधानसभा के लिए एक साथ चुनाव कराने का असर अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रमों पर भी पड़ेगा.
दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी तक सिर्फ गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे थे. हालांकि, अब उन्हें दिल्ली पर भी ध्यान देना होगा. दिल्ली और पंजाब की सत्ता पर काबिज होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए अब गुजरात और एमसीडी दोनों चुनावों में बड़ा दांव लगा है. इसी के मद्देनजर, सवाल उठाए जा रहे है कि क्या दिल्ली एमसीडी और गुजरात में एक साथ चुनाव कराने का सबसे बड़ा असर अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रमों पर पड़ेगा.
गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के खिलाफ राज्य में पहली बार चुनावी रण में उतरी आम आदमी पार्टी ने लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि पार्टी का अहम चेहरा अरविंद केजरीवाल अभी तक सिर्फ गुजरात में प्रचार कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें दिल्ली पर भी ध्यान देना होगा. बताते चलें कि 2015 में दिल्ली विधानसभा में 67 जीतने के बावजूद पार्टी 2017 में एमसीडी चुनाव जीतने में विफल रही थी. जिससे बीजेपी के लिए हैट्रिक बनाने का रास्ता साफ हुआ.
इस समस्या को सुलझाने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने संसाधनों का बुद्धिमानी से इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि AAP ने अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव किया है और अपने स्टार प्रचारकों भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा को दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है. इसके अलावा, दिल्ली के संयोजक और मंत्री गोपाल राय तथा दिल्ली के सह-प्रभारी विधायक दुर्गेश पाठक एमसीडी चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. साथ ही विधायक सौरभ भारद्वाज, आतिशी और एपीएमसी अध्यक्ष आदिल अहमद खान को मिलाकर एक दूसरी कोर टीम का गठन किया गया है. वे सीधे सिसोदिया के साथ काम करेंगे. इसके साथ ही दलित मतदाताओं के बड़े हिस्से को लुभाने के लिए AAP ने राजेंद्र पाल गौतम को भी एक स्टार प्रचारक बनाया है.
एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है. सर्वे के दौरान गुजरात में 2,666 लोगों से बात की गई. सी वोटर के इस सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया कि एमसीडी के साथ गुजरात में चुनाव से AAP को कितना फायदा या नुकसान होगा. जवाब में 41 फीसदी लोगों ने कहा कि MCD के साथ गुजरात में चुनाव से AAP को फायदा होगा. वहीं, 40 प्रतिशत लोगों ने कहा कि एमसीडी के साथ गुजरात में चुनाव से केजरीवाल की पार्टी को नुकसान होगा. जबकि, 19 प्रतिशत लोगों का मानना है कि दिल्ली एमसीडी के साथ गुजरात में चुनाव से कोई असर नहीं होगा.