Loading election data...

गुजरात चुनाव: एग्जिट पोल में बहुमत मिलने की संभावना से बीजेपी नेताओं में खुशी, जानिए किसने क्या कहा…

Gujarat Election 2022: बीजेपी की गुजरात इकाई विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल में बहुमत मिलने की संभावना जताए जाने से खुश है. पार्टी नेताओं को भरोसा है कि गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

By Samir Kumar | December 6, 2022 5:53 PM

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दोनों चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. चुनाव के नतीजे अब 8 दिसंबर को सामने आएंगे. इससे पहले, बीजेपी की गुजरात इकाई विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल में बहुमत मिलने की संभावना जताए जाने से खुश है. बीजेपी नेताओं को भरोसा है कि गुजरात में एक बार फिर उनकी पार्टी सत्ता पर काबिज होने जा रही है.

बीजेपी का दावा, एक भी सीट नहीं जीतेगी AAP

गुजरात प्रदेश बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता यमन व्यास ने दावा किया कि प्रदेश के चुनावी मैदान में नयी दावेदारी पेश कर रही आम आदमी पार्टी (AAP) को 182 सदस्यीय विधानसभा की एक भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी. आम आदमी पार्टी द्वारा आक्रामक प्रचार और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लुभावने वादों के बावजूद एग्जिट पोल में पार्टी को 2 से 13 सीटों पर ही जीत मिलती दिख रही है.

एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने के आसार

बताते चलें कि गुजरात विधानसभा में बहुमत हासिल करने का जादुई आंकड़ा 92 है. विधानसभा के लिए मतदान संपन्न होने के बाद जारी सभी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है और उसे 117 से 151 सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया गया है. जबकि, कांग्रेस को 16 से 51 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है.

गुजरात की जनता बीजेपी के साथ

बीजेपी नेता यमन व्यास ने कहा कि हम शुरू से ही आश्वस्त हैं कि गुजरात की जनता हमारे साथ है और भारतीय जनता पार्टी शानदार जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके द्वारा गुजरात और देश में किए गए कार्यों के लिए याद रखती है. एग्जिट पोल के आंकड़े प्रधानमंत्री के प्रति हमारे प्रेम को प्रतिबिंबित करते हैं. हमारे जमीनी कार्यकर्ताओं ने भी जीत सुनिश्चित करने में योगदान दिया.

AAP के मुफ्त बिजली जैसे वादों से नहीं पलटेगी बाजी

यमन व्यास ने कहा कि बीजेपी कभी आम आदमी पार्टी के गुजरात में प्रवेश करने से चिंतित नहीं हुई और उसका मानना था कि अरविंद केजरीवाल के मुफ्त बिजली जैसे वादों से बाजी नहीं पलटेगी. उन्होंने कहा कि मैं रिकॉर्ड पर कहना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी को गुजरात में एक भी सीट नहीं मिलेगी, क्योंकि वे जमीन पर बिल्कुल नहीं थे और केवल सोशल मीडिया के जरिये लोगों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, जनता जानती है कि बीजेपी ही उनके लिए बेहतर काम कर सकती है.

एग्जिट पोल के आकलन से मिलेंगी अधिक सीटें: बीजेपी

गुजरात प्रदेश बीजेपी के महासचिव प्रदीपसिंह वाघेला ने दावा किया कि उनकी पार्टी को एग्जिट पोल के आकलन से अधिक सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेगी. हमें गुजरात में पूर्व में किसी पार्टी को मिली सीटों और मत प्रतिशत से अधिक सीटें और मत मिलेंगे. वाघेला ने कहा कि मतों के जरिए गुजरात की जनता ने राष्ट्रवाद और विकास की राजनीति का समर्थन किया है. हम अगली सरकार प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और जनता के आर्शीवाद से बनाएंगे.

Also Read: गुजरात चुनाव: दूसरे चरण में मरीजों, दिव्यांगों और विदेश में रह रहे भारतीयों में मतदान को लेकर दिखा जोश

Next Article

Exit mobile version