Gujarat HP Chunav 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी चर्चाएं जोर पकड़ रही है. इस बीच, कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनावों के परिणामों को लेकर बड़ी बात कही है. गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बेहतर करेगी, तो बहुत अच्छी बात है.
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज गुलाम नबी आजाद ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) यूनियन टेरिटरी दिल्ली की पार्टी है और वो राज्य को नहीं चला सकती. आजाद ने कहा कि आज अगर पंजाब में चुनाव होगा, तो आम आदमी पार्टी को कुछ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि गुजरात और हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मुकाबला कांग्रेस ही कर सकती है.
इधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी गुजरात के लोगों के साथ किए वादों को पूरा करेगी और उन्हें बीजेपी के डबल इंजन के धोखे से बचाएगी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, युवाओं को 10 लाख नौकरियां, किसानों का तीन लाख रुपये तक कर्ज माफ, हम गुजरात के लोगों से किए सारे वचन निभाएंगे. हम प्रदेश में परिवर्तन का उत्सव मनाएंगे.
उल्लेखनीय है हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में वोटिग होगी. वहीं, गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव होगा. जबकि, मतगणना 8 दिसंबर को होगी. दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है. इससे पहले, 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल 182 सीट में से बीजेपी ने 99 और कांग्रेस ने 77 सीट जीती थीं. वहीं, 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 68 में से 44 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि, कांग्रेस महज 21 सीटें जीत सकी थी. दोनों ही राज्यों में अभी बीजेपी सत्ता पर काबिज है, वहीं कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है.
Also Read: Gujarat Election 2022: PM मोदी ने गुजराती में दिया नया चुनावी नारा- मैंने यह गुजरात बनाया है