‘गुजरात में फिर एक बार भाजपा सरकार’, पीएम मोदी ने किया बड़ा दावा

Gujarat Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा के कांकरेज में एक रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. देखें रैली में पीएम मोदी ने क्या कहा

By Amitabh Kumar | December 2, 2022 1:46 PM
an image

Gujarat Election 2022 : गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. 5 दिसंबर 2022 को दूसरे चरण के लिए मतदान होंगे जिसमें लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बनासकांठा के कांकरेज पहुंचे , जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अंतिम दौर के इस प्रचार में पीएम मोदी ने बड़ा दावा किया और कहा कि गुजरात में फिर एक बार बीजेपी की रिकॉर्ड तोड़ वापसी होने वाली है.

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लटकाना और भटकाना कांग्रेस की आदत है. कांग्रेस का स्वभाव है कि वह कोई भी ऐसा काम नहीं करती जिसमें उसका अपना हित ना हो. लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की गौ वंश की विरासत हमारी बहुत बड़ी ताकत है. विपरीत परिस्थितियों में भी हमारी कांकरेज की गाय ने अपना स्वभाव बदलने का काम किया है.


पीएम मोदी ने की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांकरेज में ओगड़नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने रैली को संबोधित किया. आपको बता दें कि पीएम मोदी की गुजरात में आज चार जनसभाएं करने वाले हैं जिनमें से एक हो चुका है. काकरेज के बाद वह पाटन, सोजित्रा और अहमदाबाद में पीएम मोदी की रैली होगी.

Exit mobile version