24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव का 30 साल पुराना इतिहास, बढ़ेगी टेंशन या मिलेगा समाधान! देखें आंकड़े

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों की तैयारी जोरों पर है. हिमाचल प्रदेश में जहां एक ओर गुरुवार को चुनावी प्रचार थम जाएगी वही, गुजरात में अभी भी चुनावी प्रचार शुरू है. गुजरात में, 15वीं गुजरात विधानसभा के 182 सदस्यों के चुनाव के लिए दो चरणों में चुनाव होना है.

Gujarat Election 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों की तैयारी जोरों पर है. हिमाचल प्रदेश में जहां एक ओर गुरुवार को चुनावी प्रचार थम जाएगी वही, गुजरात में अभी भी चुनावी प्रचार शुरू है. गुजरात में, 15वीं गुजरात विधानसभा के 182 सदस्यों के चुनाव के लिए दो चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण का मतदान एक दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होना तय हुआ है. साथ ही नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे. लेकिन मतदान शुरू होने से पहले, यहां देखें कि पिछले तीन दशकों में राज्य ने कैसे मतदान किया है?

विधानसभा चुनाव परिणाम (1998 – 2017)

2002 में जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अधिकतम सीटें मिलीं थी. उन्होंने कुल 127 सीटें जीतीं थी. वहीं 2017 में उसका हिस्सा घटकर 99 सीटें पर ही रह गया. जबकि कांग्रेस का हिस्सा 2002 में 51 से बढ़कर 2017 में 77 हो गया. पिछले कुछ वर्षों में गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा, कांग्रेस और अन्य के वोट शेयर प्रतिशत की जांच करें तो कांग्रेस और अन्य की तुलना में भाजपा ने वोट शेयर के मामले में महत्वपूर्ण बढ़त बनाए रखी है.

Also Read: Himachal Election 2022: चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, पूर्व नेता हरप्रीत सिंह रतन BJP में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव परिणाम (1999 – 2019)

बात अगर पिछले लोकसभा चुनाव की करें कि पिछले कुछ दशकों में राज्य में लोकसभा चुनाव के परिणाम कैसे रहे हैं? जानकारी हो कि हालिया लोकसभा चुनाव में यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 26 सीटों पर सीट हासिल की थी वही, कांग्रेस पार्टी का आंकड़ा इसमें शून्य रहा था. बात अगर सबसे करीबी मुकाबले की करें तो साल 2004 में दो राष्ट्रीय दल सबसे करीब आए थे, जब भाजपा को 14 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं. इसके अलावा 1999 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 20 सीटों पर जीत मिली थी वही, कांग्रेस पार्टी मात्र 6 सीटों जीत पाने में सफल हुई थी.

अब ऐसे में पिछले लोकसभा चुनाव के नजारिये से देखें तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार गुजरात में दुबारा बनती दिख रही है वहीं, हाल के विधानसभा चुनाव के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. जानकारी हो कि आठ दिसंबर को यह तय हो जाएगा कि गुजरात में अगली सरकार किसकी होगी. हालांकि सभी राजनीतिक आंकड़ों से दूर आम आदमी पार्टी भी चुनाव में करिश्मा करने के फिराक में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें