Gujarat Election Result 2022: गुजरात में परंपरागत रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा है. हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) के चुनाव मैदान में उतरने से राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला है. गुजरात में विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक उतार-चढ़ाव के मुद्दों पर बीजेपी और मोदी सरकार को घेरने का प्रयास किया. लेकिन, सत्तारूढ़ दल की साख को कम नहीं कर पाई.
गुजरात में कांग्रेस जहां करीब 16 सीटों पर, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि, कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव के अपने अच्छे प्रदर्शन के करीब भी नहीं पहुंच सकी है. गुजरात में यदि आम आदमी पार्टी को उम्मीदों के मुताबिक सफलता मिलती तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए खुद को प्रधानमंत्री मोदी का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. पंजाब में उनकी पार्टी पहले ही सरकार बना चुकी है.
इसुदान गढ़वी ने द्वारका की खंभालिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. करीब तीन लाख मतदाताओं वाले इस क्षेत्र के एक लाख 57 हजार वोटों की गिनती हो चुकी है. इनमें से 47 हजार 128 वोट इसुदान गढ़वी को मिले हैं और वो पहले नंबर पर नहीं दूसरे नंबर पर पिछड़ रहे हैं. सबसे आगे चल रहे बीजेपी के अयार मुलुभाई बेड़ा को 65 हजार 117 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के अहीर मादम को 38 हजार से अधिक वोट हासिल हुए हैं और वो तीसरे नंबर पर हैं.
कतरगाम सीट से AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया चुनाव लड़ रहे हैं. वो मुकाबले में बीजेपी के विनोदभाई मोराड़िया से पिछड़ गए हैं. इटालिया को 45 हजार 424 वोट मिले. जबकि, मोराड़िया को 96 हजार 469 मत हासिल हुए हैं. कांग्रेस के वरिया कल्पेश 16 हजार 381 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
अल्पेश कथेरिया सूरत की वराछा रोड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें 50 हजार से ज्यादा वोट हासिल हुए. वो भी दूसरे नंबर पर हैं. बीजेपी के किशोर कुमार 67 हजार 117 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. वराछा में दो लाख 15 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. अंतिम परिणाम का इंतजार रहेगा. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि ये तीनों नेता सीट निकालने की स्थिति में नहीं हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने जनता और मीडिया में लिखकर दिया था कि इस बार राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने कुछ उम्मीदवारों के नाम लेते हुए उनकी जीत का भी दावा ठोका था.
Also Read: गुजरात इलेक्शन रिजल्ट 2022: गुजरात में कांग्रेस को लगी तगड़ी चोट? समझें क्या हैं इसके सियासी मायने