Gujarat Election: कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- अंग्रेजों जैसा काम करती है सबसे पुरानी पार्टी

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बीजेपी के पक्ष में युद्ध स्तर पर प्रचार करने में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक बार फिर से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

By Samir Kumar | December 2, 2022 6:07 PM
an image

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में दूसरे चरण का प्रचार अभियान चरम पर है. सभी प्रमुख सियासी दलों के दिग्गज नेता वोटरों को अपने पक्ष में करने के अंतिम प्रयास में जुटे हैं. बीजेपी के पक्ष में युद्ध स्तर पर प्रचार करने में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को गुजरात में चार चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

बीजेपी और कांग्रेस के सोच में अंतर

पीएम मोदी (PM Modi Rally) ने गुजरात के आणंद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी ईवीएम-ईवीएम बोलने लगी है. हालांकि, उसकी मानसकिता गुलामी वाली है और उनके समय में सिर्फ घोटाला होता है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की सोच में काफी अंतर है.

लोगों को जातपात के नाम पर लड़ाती है कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने कहा कि पावागद में 500 साल पहले आक्रांताओं ने मां काली की मूर्ती तोड़ी गई थी. लेकिन, कांग्रेस ने उस मूर्ति को नहीं बनवाया. कांग्रेस अंग्रेजों जैसा काम करती है और लोगों को जातपात के नाम पर लड़ाती है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस हार को देखकर ईवीएम पर आरोप लगाती है. उन्होंने कहा सरदार साहेब ने भारत को एक किया था. कांग्रेस के नेताओं से सरदार साहेब के बारे में सवाल पूछना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने सरदार साहेब का अपमान किया था. पीएम ने लोगों से कहा, कांग्रेस को आप सजा दीजिए.

मुझे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने का सौभाग्य मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोजित्रा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकासशील गुजरात के सपने को लेकर निकली है. उन्होंने कहा कि यही वह भूमि है, जहां सरदार वल्लभभाई पटेल ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया. पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है, मुझे दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने का सौभाग्य मिला है. बताते चलें कि पहले चरण के मतदान में कुल 63 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार अभियान शनिवार, 3 दिसंबर को शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा.


Also Read: Gujarat Election 2022: मल्लिकार्जुन खरगे का दावा, गुजरात में बहुमत में आएगी कांग्रेस, बनेगी हमारी सरकार

Exit mobile version