Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में सोमवार यानि आज कुल 93 सीटों पर मतदान होना है. इसी के मद्देनजर, अहमदाबाद में रविवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक के बाद डीसीपी कोमल व्यास ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिए 10,000 से ज्यादा मेन पावर, लगभग 6,000 हॉम गार्ड, सेंट्रल फोर्स की 112 कंपनी यहां तैनात की गई हैं. उन्होंने कहा कि संवेदनशील जगहों पर रूट मार्च और फ्लैग मार्च किया जा रहा है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी पर अहमदाबाद की डीसीपी कोमल व्यास ने बताया कि गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के मद्देनजर जगह-जगह वाहन चेकिंग भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी लोग निष्पक्ष तरीके से मतदान कर पाएं, इसके लिए पुलिस मुस्तैदी के साथ तैनात की गई है. वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अहमदाबाद अनिरुद्ध गढ़वी ने बताया कि जहां-जहां ट्रैफिक हो सकता है, वहां पर हमने यातायात प्रबंधन से वैकल्पिक मार्ग के लिए चर्चा कर ली गई है. साथ ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे. उन्होंने कहा कि आपात निकासी योजना की भी तैयारी की हुई है.
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को यानी आज 14 मध्य और उत्तरी जिलों की 93 विधानसभा सीट पर मतदान होगा. 2017 के चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने इनमें से 51 सीट जीती थी. वहीं, कांग्रेस ने 39 और तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. मध्य गुजरात में बीजेपी ने 37 सीट जीती थी. कांग्रेस को 22 सीट मिली थी. लेकिन, उत्तर गुजरात में, कांग्रेस ने 17 सीट पर जीत हासिल की थी. जबकि, बीजेपी को 14 सीट मिली थी. सोमवार को जिन 93 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, वे अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर और अन्य जिलों में फैले हुए हैं.
दूसरे चरण में 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य चुनाव निकाय के अनुसार, उम्मीदवारों में 285 निर्दलीय भी शामिल हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी सभी 93 सीट पर चुनाव लड़ रही है. जबकि, कांग्रेस 90 सीट पर चुनाव लड़ रही है और उसकी सहयोगी एनसीपी ने दो सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. अन्य दलों में, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 12 और बसपा ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
दूसरे चरण के कुछ महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का घाटलोडिया, बीजेपी नेता हार्दिक पटेल का विरमगाम और गांधीनगर दक्षिण क्षेत्र शामिल हैं. जहां से बीजेपी के ही अल्पेश ठाकोर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा, दलित नेता जिग्नेश मेवानी बनासकांठा जिले की वडगाम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा छोटा उदयपुर जिले के जेतपुर से उम्मीदवार हैं. वडोदरा जिले की वाघोडिया सीट से बीजेपी के बागी मधु श्रीवास्तव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.