Gujarat Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने अब अपना पूरा ध्यान गुजरात चुनाव पर केंद्रित कर दिया है. इसी के मद्देनजर, कांग्रेस खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को छोड़कर 22 नवंबर को गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे.
बताते चलें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं. इसी कारण वे हिमाचल प्रदेश में पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंचे थे. हालांकि, अब खबर सामने आ रही है कि वे गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे. इसी के साथ सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, सोनिया गांधी भी गुजरात में कांग्रेस के प्रचार अभियान में शामिल होंगी. सूत्रों की मानें तो 15 नवंबर के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी गुजरात में कांग्रेस के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के ये दोनों प्रमुख नेता गुजरात में कम से कम एक दर्जन से ज्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. बता दें कि गुजरात में इस समय बीजेपी सत्ता पर काबिज है, जबकि राज्य में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है.
गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह, निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, परेश रावल, विजय रुपाणी, नितिन पटेल का नाम शामिल हैं. इसके आलावा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी गुजरात में बीजेपी के स्टार प्रचारक होंगे. वहीं, फिल्म जगत से अभिनेता परेश रावल के अलावा, भोजपुरी गायक और पार्टी सांसद मनोज तिवारी, अभिनेता-राजनेता रवि किशन और गायक-राजनेता दिनेश लाल यादव को भी बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में जगह मिली हैं. बताते चलें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद, दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटें हैं.
Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात में AAP के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट से लड़ेंगे चुनाव