Loading election data...

गुजरात चुनाव 2022: BJP प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहा Robot, प्री-रिकॉर्डेड स्लोगन के साथ स्पीकर भी अटैच

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशी प्रचार के लिए नए तरीकों को अपना कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने चुनाव प्रचार में एक ऐसा रोबोट उतारा है.

By Samir Kumar | November 20, 2022 5:42 PM

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने प्रचार करना शुरू कर दिया है. हालांकि, इस बार बीजेपी के प्रत्याशी प्रचार के लिए नए तरीकों को अपना कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने चुनाव प्रचार में एक ऐसा रोबोट उतारा है, जो खास अंदाज में पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहा है. यह रोबोट लोगों को बीजेपी के पर्चे भी बांट रहा है.

लोगों को पैम्फलेट बांटता है रोबोट

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों के नजदीक आने के साथ ही सभी प्रमुख सियासी दल चुनाव प्रचार के लिए जोर शोर से तैयारियों में लगे हुए हैं. इस बीच, चुनाव प्रचार के दौरान रोबोट चर्चा का केंद्र बना हुआ है. रोबोट निर्माता हर्षित पटेल के अनुसार, यह रोबोट लोगों को पैम्फलेट बांटता है. इसके अलावा, इस रोबोट में प्री-रिकॉर्डेड स्लोगन के साथ स्पीकर भी अटैच किए हैं. पार्टी का कहना है कि उम्मीदवारों के डोर-टू-डोर कैंपेन में यह सहायक सिद्ध होगा. लोग भी इस रोबोट को देखकर अचंभित हैं.

भगवा कपड़े पहने हुए रोबोट बना चर्चा का विषय

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोबोट को शहर में चुनाव प्रचार करते देखा जा रहा है. वह भगवा कपड़े पहने हुआ था. साथ ही उसके कपड़े पर भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिह्न कमल अंकित था. इस दौरान वह पार्टी का पैम्फलेट पकड़े दिखाई दिया. इस रोबोट का लुक महिला की तरह है और आंखों पर चश्मा है. बताया जा रहा है कि रोबोट की मदद से विधानसभा चुनाव के काम में काफी मदद मिल रही है. इस रोबोट का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है.

PM मोदी लगातार करते रहे है डिजिटल इंडिया की बात

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लगातार डिजिटल इंडिया (Digital India) की बात करते रहे हैं और अब इसी तकनीक का इस्तेमाल गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचार प्रसार के लिए किया जा रहा है. हाल ही में डिजिटल रोबोट (Digital Robot) का नया विचार शुरू हुआ है. लेकिन, चुनाव प्रचार में इसका सबसे पहला इस्तेमाल खेड़ा जिले की नडियाद विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है.

Also Read: Gujarat Election 2022: देश को मुस्लिम समुदाय ही बचा सकता है, गुजरात में कांग्रेस प्रत्याशी का Video वायरल

Next Article

Exit mobile version