Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही सियासी दलों के दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इन सबके बीच, गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक पर बड़ा हमला बोला है.
पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कभी नेता नहीं बन सकते. क्योंकि, एक आईएएस या आईपीएस अधिकारी कभी अच्छा नेता नहीं बन सकता. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल संघ के आदमी हैं और वह बीजेपी के लिए काम करते हैं. शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि आरएसएस अब बीजेपी में मिल गई है और उसकी विचारधारा स्वतंत्र नहीं रही.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने गरीब और रोजगार को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राम टाट में रहें या मंदिर में कोई फर्क नहीं पड़ता. बीजेपी मंदिर के जरिए सिर्फ मार्केटिंग करती है. फर्क इस बात से पड़ता है कि गरीब को भोजन और रोजगार मिल रहा है या नहीं?
बताते चलें कि बीते दिनों शंकर सिंह वाघेला से जब प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत को लेकर सवाल किया गया था, तब उन्होंने कहा था, साल 1995 से 27 साल हो गए. 25 साल में पांच बार बात हुई है. इसमें भी केवल हमारी सेहत को लेकर बातचीत हुई है. राजनीतिक बातचीत नहीं हुई. उन्होंने जनता से अपील की है कि बीजेपी को इस बार नहीं जीतने दीजिए. उन्होंने कहा कि यहां केवल दो दल कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी मुकाबला है. उन्होंने गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबले को भी पूरी तरह से नकार दिया.
Also Read: Gujarat Election 2022: अमित शाह बोले, गुजरात में अक्सर होते थे दंगे, BJP ने कायम की स्थायी शांति