Loading election data...

Gujarat Election 2022 Voting: सूरत की महापौर का अनोखा अंदाज, साइकिल से वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंची हेमाली

Gujarat Elections 2022 Voting: गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. मतदान प्रक्रिया को लेकर वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

By Samir Kumar | December 1, 2022 4:29 PM

Gujarat Elections 2022 Voting: गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी हिस्से के 19 जिले शामिल हैं. पहले चरण में कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. वहीं, मतदान प्रक्रिया को लेकर वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इसी कड़ी में सूरत की महापौर हेमाली बोघावाला का अनोखा अंदाज भी देखने को मिला है.

साइकिल से पोलिंग बूथ पहुंची महापौर

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत की महापौर हेमाली बोघावाला स्थित अपने घर से साइकिल से वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंची. हेमाली बोघावाला ने मतदाताओं को जागृति करने के उद्देश्य ऐसा किया. उन्होंने कहा कि सभी वोटरों को अपने राज्य के बेहतर विकास के लिए जरूर मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए भी मतदान की प्रक्रिया में जरूरी शामिल होना चाहिए.

कुछ पोलिंग बूथों पर मिली गड़बड़ी की शिकायत

वहीं, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ. मतदान के शुरुआती तीन घंटों में विभिन्न केंद्रों पर गड़बड़ी के कारण 33 बैलट यूनिट, 29 कंट्रोल यूनिट और 69 वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) को बदला गया. राज्य में मतदान होने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचमहल के कलोल और छोटा उदयपुर में रैलियों को संबोधित किया. यहां दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को मतदान होगा.

साइकिल पर गैस सिलेंडर बांधकर मतदान केंद्र पहुंचे AAP प्रत्याशी

अमरेली सीट से उम्मीदवार कांग्रेस नेता परेश धनानी और आम आदमी पार्टी (AAP) के राजकोट-दक्षिण सीट से प्रत्याशी दिनेश जोशी महंगाई के खिलाफ विरोध स्वरूप साइकिल पर गैस सिलेंडर बांधकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे. निर्वाचन आयोग ने सुबह 100 वर्ष की आयु की मतदाता कामुबेन पटेल की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वह वलसाड जिले के उंबरगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखा रही हैं.

Also Read: Gujarat Elections 2022 Voting: उमरगाम में 100 साल की उम्र में वोट देने पहुंची कामुबेन लालाभाई पटेल

Next Article

Exit mobile version