Loading election data...

Gujarat Election Result: 12 दिसंबर को दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल

सीआर पाटिल ने बताया कि शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित होंगे. भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं.

By Rajneesh Anand | December 8, 2022 2:22 PM

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) में भाजपा को मिल रही ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी की ओर से एक प्रेस काॅन्फ्रेंस की गयी जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने यह जानकारी दी कि 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी रहेंगे उपस्थित

सीआर पाटिल ने बताया कि शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित होंगे. इस प्रेस काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात में मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है. भूपेंद्र पटेल ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि गुजरात में नतीजे बिलकुल साफ हैं. जनता ने गुजरात में विकास की यात्रा को जारी रखने का मन बना लिया है. भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं और उसे विनम्रता से स्वीकार करते हैं. भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हम जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं. भाजपा का हर कार्यकर्ता जनता की सेवा में जुटा है.

सातवीं बार भाजपा की सत्ता में वापसी 

अबतक के आंकड़ों के अनुसार भाजपा ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है और 151 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. गुजरात में लगातार सातवीं बार भाजपा सत्ता में आ रही है. इससे पहले 1985 में कांग्रेस ने राज्य में 149 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया था जब माधव सिंह सोलंकी मुख्यमंत्री बने थे.

Also Read: Gujarat Election Result : गुजरात में कांग्रेसी माधव सिंह सोलंकी की जीत का रिकॉर्ड क्या तोड़ पाएगी BJP ?

Next Article

Exit mobile version