20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HP Gujarat Election 2022: हिमाचल-गुजरात में चुनाव पूर्व EC का बड़ा एक्शन, भारी मात्रा में कैश व शराब जब्त

HP Gujarat Election 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पूर्व निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैश, शराब और मुफ्त उपहारों की रिकार्ड जब्ती की है.

HP Gujarat Election 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पूर्व निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैश, शराब और मुफ्त उपहारों की रिकार्ड जब्ती की है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को और गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होंगे.

चुनाव आयोग ने दी ये जानकारी

चुनाव आयोग ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में हिमाचल प्रदेश में इस तरह के सामान की बरामदगी में पांच गुना वृद्धि हुई है. आयोग ने कहा कि मतदान पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में एक योजना के तहत जब्ती के मामले में उत्साहजनक परिणाम हासिल हुए हैं. गुजरात में चुनावों की घोषणा के कुछ ही दिनों में 71.88 करोड़ रुपये की नकदी जब्त हुई, जो 2017 के विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता लागू करने की पूरी अवधि में की गई बरामदगी से भी अधिक है. उस समय यह 27.21 करोड़ रुपये थी. इसी तरह, हिमाचल प्रदेश में भी 2017 के 9.03 करोड़ रुपये की तुलना में 50.28 करोड़ रुपये बरामद हुए जो, पांच गुना से अधिक की वृद्धि को दर्शाता है.

हिमाचल और गुजरात में कांग्रेस-बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला

बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को उम्मीद है कि पार्टी एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाएगी. कांग्रेस को मानना है कि हिमाचल में जो हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा है, वह जारी रहेगी. वहीं, बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार के चुनाव में रिवाज बदलेगा और राज्य में पुनः सरकार की वापसी होगी. हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा. इधर, गुजरात में भी आम आदमी पार्टी के इस बार चुनावी रण में उतरने के बाद से राज्य में मुकाबला के त्रिकोणीय होने की संभावना जताई जा रही है.

Also Read: Gujarat Election 2022: द्वारका सीट से चुनाव लड़ेंगे इसुदान गढ़वी! जानिए किससे होगा मुकाबला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें