Himachal Chunav: हिमाचल प्रदेश के चुनावी बेला में राजनेताओं का दौरों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश के जयसिंहपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सभा में लोगों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आजाद भारत में नेताओं की कथनी और करनी में अंतर हो गया है. इस कारण भारत की राजनीति और नेताओं पर से जनता का विश्वास खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि इस विश्वास के संकट को चुनौती के रूप में भाजपा ने स्वीकार किया है.
आजाद भारत में नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण भारत की राजनीति और नेताओं पर से जनता का विश्वास समाप्त हो गया। इस विश्वास के संकट को चुनौती के रूप में भाजपा ने स्वीकार किया है: हिमाचल प्रदेश के जयसिंघपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह pic.twitter.com/MznVQvy0PI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2022
बीजेपी जो कहती वो करती है: हिमाचल प्रदेश के जयसिंIपुर में चुनावी जनसभा के दौरान उपस्थित लोगों ने लोगों ने Pok चाहिए के नारे लगाए. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से धैर्य रखने को कहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को गुमराह करने वाली राजनीति नहीं करती. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में आज भारत का डंका बजता है. आतंकवाद को भी सख्ती से कुचला जा रहा है.
#WATCH हिमाचल प्रदेश के जयसिंघपुर में चुनावी जनसभा के दौरान लोगों ने 'Pok चाहिए PoK' के नारे लगाए। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा "धैर्य रखिए धैर्य।" pic.twitter.com/7XG9bTIsOv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2022
एम्स सहित छह मेडिकल कालेज की दी सौगात: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश भी लगातार प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल को एम्स के साथ-साथ छह और मेडिकल कालेज मिले. इलाज कराने में असमर्थ गरीब लोगों को आयुष्मान और हिमकेर योजना का लाभ मिला.
Today, not one but six medical colleges have either opened or are being opened in the state of Himachal Pradesh. AIIMS has too been opened here: Defence Minister Rajnath Singh addresses an election rally in Jaisinghpur, Himachal Pradesh pic.twitter.com/2ycnPvP2AF
— ANI (@ANI) November 3, 2022
हिमाचल वीरों की भूमि: सभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरों की धरती है. उन्होंने कहा कि यहां मेजर सोमनाथ और कैप्टन बिक्रम बतरा जैसे देशभक्त वीर का जन्म हुआ है. उनकी वीरता और देश प्रेम का पूरा भारत हमेशा ऋणी रहेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों के विश्वास पर हमेशा खरा उतरी है.